राजनीति

Sonali Phogat Death:BJP नेता सोनाली फोगाट का हिसार में हुआ अंतिम संस्कार,बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने भी कबूला है और सीसीटीवी फुटेज से दिख रहा है कि सोनाली फोगाट को आरोपी सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर  ने क्लब में पार्टी के दौरान उन्हें जबरन कुछ पिलाया गया है,जिसके बाद सोनाली अपने होश में नहीं रह पाई। उन्हें फिर संभाला जाता है। करीब साढ़े चार बजे जब वह खुद को नहीं संभाल सकीं तो सांगवान और उनके साथी उन्हें टॉयलेट लेकर गए और दो घंटे तक वह लोग वहां रहे। पूछताछ जारी है।इसके बाद की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाने की कोशिश जारी है।

Share

Sonali-Phogat-Death-BJP-leader-Sonali-Phogat-cremated-in-Hisar-today

नई दिल्ली/हिसार:भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट का मंगलवार, 23 अगस्त 2022 को निधन हो गया(Sonali-Phogat-Death)था और अब आज,शुक्रवार हरियाणा के हिसार में सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार किया(BJP-leader-Sonali-Phogat-cremated-in-Hisar-today)गया।

उनकी बेटी यशोधरा ने अपनी मां के शरीर को मुखाग्नि(daughter-Yashodhara-lit-the-fire)दी।

सोनाली फोगाट का हिसार के ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया (Sonali-Phogat-Death-BJP-leader-Sonali-Phogat-cremated-in-Hisar-today)गया।

सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट(Sonali Phogat)का शव गुरुवार रात तकरीब पौने 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस के जरिये लाया गया था। इसके बाद रात में करीब ढाई बजे सोनाली का शव हिसार पहुंचा था।

रात ढाई बजे सोनाली का शव हिसार पहुंचा था।

सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार में कुलदीप बिश्नोई भी शामिल(Sonali-Phogat-Death-BJP-leader-Sonali-Phogat-cremated-in-Hisar-today)हुए।

सोनाली फोगाट के मामले में कुलदीप बिश्नोई ने भी सीबीआई(CBI)जांच की मांग की।

सोनाली फोगाट के अंतिम संस्कार से पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए फार्म हाउस में रखा गया। इसके बाद उनके शव को ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट लाया,जहां उनकी बेटी ने अपनी मां का अंतिम संस्कार(Sonali-Phogat-Death-BJP-leader-Sonali-Phogat-cremated-in-Hisar-today)किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

परिवार का दावा- सोनाली फोगाट की हत्या हुई है,CBI जांच की मांग

 

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट का 23 अगस्त 2022 को गोवा में गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन(Sonali-Phogat-BJP-leader-and-bigg-boss-ex-contestant-passes-away)हो गया था। 

42 वर्षीय सोनाली  फोगाट काफी विवादस्पद शख्सियत रही है और इसी कारण उन्हें रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss)में भी शामिल किया गया था।

गोवा पुलिस ने शुरुआती जांच में सोनाली फोगाट की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था,जिसपर परिवार को शुरु से विश्वास नहीं था। 

सोनाली फोगाट के परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,सोनाली फोगाट अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा गई थीं।

इसके बाद सोनाली फोगाट के भाई ने मीडिया के सामने आकर खुलासा किया कि सोनाली फोगाट का बार-बार कई सालों तक रेप होता रहा।

इसके लिए उन्होंने सोनाली फोगाट के पीए पर आरोप लगाया।

सोनाली फोगाट की बहन और उसके ससुराल वालों की ओर से भी बार-बार यह कहा जाता रहा है कि सोनाली फोगाट की मौत नेचुरल नहीं है बल्कि उनकी हत्या हुई है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी (Sonali Phogat family demands CBI probe)चाहिए।

उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस उन्हें सहयोग नहीं कर रही और मामले की अभी तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।

लेकिन फिर इसके बाद सोनाली फोगाट की पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट सामने आई,जिसमें उनके शरीर पर चोटों के निशानों की पुष्टि हुई।

तब जाकर गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत के लिए हत्या का केस दर्ज कर लिया और दो लोगों के गिरफ्तार भी किया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने भी कबूला है और सीसीटीवी फुटेज से दिख रहा है कि सोनाली फोगाट को आरोपी सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदरने क्लब में पार्टी के दौरान उन्हें जबरन कुछ पिलाया गया है,जिसके बाद सोनाली अपने होश में नहीं रह पाई।

 

यह भी पढ़े:गुलाम नबी आाजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया,सोनिया गांधी को चिट्टी लिख राहुल गांधी पर बोला हमला

 

उन्हें फिर संभाला जाता है। करीब साढ़े चार बजे जब वह खुद को नहीं संभाल सकीं तो सांगवान और उनके साथी उन्हें टॉयलेट लेकर गए और दो घंटे तक वह लोग वहां रहे। पूछताछ जारी है।

इसके बाद की जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है और फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाने की कोशिश जारी है।

पुलिस ने  सोनाली फोगाट की मौत के मामले में दो आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी ग‍िरफ्तार को गिरफ्तार किया है।

 

सोनाली फोगाट के भतीजे ने कहा कि हम दावा नहीं कर रहे हैं। हमें पूरा यकीन है कि सोनाली फोगाट की हत्या की गई है। जो 2 लोग गिरफ्तार हुए हैं उसके अलावा कई लोग और हैं जो इस साजिश से जुड़े हुए हैं।

सोनाली फोगाट के भतीजे मनिन्दर फोगाट ने दावा किया है कि सोनाली की हत्या की गई है। फ्लैट कब्जाने की नीयत से उनकी हत्या की गई है।

आज हिसार में सोनाली फोगाट के  परिजनों के बीच उनका अंतिम संस्कार(Sonali-Phogat-Death-BJP-leader-Sonali-Phogat-cremated-in-Hisar-today)हुआ लेकिन फैंस और परिजन उनके लिए न्याय की मांग कर रहे है।

 

यह भी पढ़े: Bilkis Bano Case:बिलकीस बानो गैंगरेप दोषियों की रिहाई के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Radha Kashyap