BJP की ड्रामेबाजी सत्ता प्राप्त करने का हथकंडा, अन्याय के खिलाफ सिर्फ कांग्रेस ही खड़ी हो सकती है : सोनिया गांधी

भारतजोड़ोयात्रा से सोनियागांधी ने खत्म किया राजनीतिक करियर.!

Sonia-Gandhi-addressing-congress-84th-plenary-session-attack-on-bjp-and-modi-government

नई दिल्ली,17 मार्च: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी(Sonia Gandhi)ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उनका सभी के लिए विकास और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करने का नारा सत्ता प्राप्त करने का हथकंडा था।

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस के अधिवेशन में उन्होंने कहा, “वर्ष 2014 में, जब मोदी सरकार आई, उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास’, ‘ना खाऊंगा, न खाने दूंगा’ के बारे में बात की, जोकि वोट पाने के लिए की गई ड्रामेबाजी थी।”

Sonia-Gandhi-addressing-congress-84th-plenary-session-attack-on-bjp-and-modi-government

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस को बर्बाद करने की कोशिश की, साथ ही संप्रग शासन में लागू की गई योजनाओं को कमजोर और दरकिनार करने की कोशिश की।

सोनिया ने कहा, “बीते चार वर्षो में, घमंडी सरकार ने कांग्रेस को बर्बाद करने का कोई अवसर नहीं छोड़ा, लेकिन पार्टी कभी भी झुकी नहीं और न ही कभी झुकेगी।”

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह की अगुवाई में संप्रग ने मजबूत अर्थव्यवस्था और जीडीपी पाई थी।

उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी है जो अन्याय के खिलाफ खड़ी हो सकती है और इसके खिलाफ आवाज उठा सकती है। हमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की जरूरत है। शपथ लीजिए कि हम इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे।” 

 

 

 

Sonia-Gandhi-addressing-congress-84th-plenary-session-attack-on-bjp-and-modi-government

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।