राजनीति

संजय सिंह की रिहाई, ED नहीं बचा पाई, SC से राहत क्या होगी बीजेपी के लिए नईं आफत

शराब नीति घोटाले केस में पिछले 6 महीने में जेल में बंद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बेल मिल गई है, सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने उन्हें जमानत दे दी है।

Share

Supreme-Court-Grants-AAP-RajyaSabha-MP-Sanjay-Singh-Bail-In-Delhi-Liquor-Scam

नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति में नया सियासी उफान, संजय सिंह की रिहाई से बीजेपी के होसलें पस्त होते दिख रहे है l 

उल्लेखनीय है कि शराब नीति घोटाले केस में पिछले 6 महीने में जेल में बंद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बेल मिल गई है।

सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने उन्हें जमानत दे दी है। आप नेता संजय सिंह की जमानत पर उनकी पत्नी अनीता सिंह ने खुशी जाहिर की।

हालांकि उन्होंने इस बेल का जश्न मनाने से इनकार कर दिया है।

बड़ी खबर – आप सांसद संजय सिंह के घर ED की Raid 

Supreme-Court-Grants-AAP-RajyaSabha-MP-Sanjay-Singh-Bail-In-Delhi-Liquor-Scam

सुप्रीम कोर्ट में दलील रखते हुए संजय सिंह के वकील ने कहा कहा कि हमारे मुवक्किल पर अब तक मनी ट्रेल साबित नहीं हो पाया है।

ऐसे में उन्हें जेल में रखने का कोई कारण नहीं है। जब ईडी ने इस दलील का विरोध नहीं किया तो कोर्ट संजय सिंह की जमानत की अपील को स्वीकार करते हुए

उन्हें रिहा करने के निर्देश दे दिया। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को पिछले साल चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।

संजय सिंह-लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी, दिल्ली में राजनीति बड़ी भारी 

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि संजय सिंह राजनीतिक व्यक्ति हैं ऐसे में उनकी बयानबाजी पर रोक लगनी चाहिए। हालांकि कोर्ट ने ईडी की इस अपील पर कहा कि हम ऐसा नहीं कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि सिंह अपनी राजनीतिक गतिविधियां जारी रख सकते हैं।
Supreme-Court-Grants-AAP-RajyaSabha-MP-Sanjay-Singh-Bail-In-Delhi-Liquor-Scam
Radha Kashyap