breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहेल्थ
Trending

क्या..? कल रात सोने से पहले आप भी थे Mobile पर..? तो आप भी गए काम से..!

OMG..!! मोबाइल से जुडी ADHD बीमारी लग सकती है आपको भी..! शायद नहीं हो पता..?

using-smartphone-late-night harm-your-health cause-symptoms ADHD

नई दिल्ली : इस समय पूरे भारत में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन जारी है l लोग घरों में बंद है l

अपना ज्यादातर वक्त लगभग सभी का मोबाइल पर ही बीत रहा है l

ऐसे में कई लोग रात-रात भर मोबाइल पर  बैठे रहते है l

दिन-रात ज्यादातर लोगों का वक्त स्मार्टफोन पर ही कट रहा है l

ऐसे में सोने से पहले रात में स्मार्टफोन पर समय बिताना आज कल एक आम बात हो गई है

लेकिन क्या आपको पता है कि ये आम बात आपके लिए कितनी खतरनाक हो सकती है

और इसके परिणाम आपको बर्बाद भी कर सकते है। जानना चाहते है कैसे? चलिए बताते है।

रात में देर तक फोन पर चिपके रहने से आपके दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है

और आप अटेंशन डेफिसिट हाईपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) के शिकार हो सकते है।

दरअसल, जामा नाम की एक मैग्ज़ीन ने हाल ही में एक रिसर्च को प्रकाशित किया है

और इसके तहत खुलासा किया गया है कि जो लोग रात में देर तक मोबाइल चलाते है

उनमें एडीएचडी के लक्षण तकरीबन 10 फीसदी ज्यादा होने का खतरा रहता है।

using-smartphone-late-night harm-your-health cause-symptoms ADHD

इस रिसर्च के अनुसार, आज का युवा, टीनेजर सोशल या डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करता है

और गर्ल्स की तुलना में बॉयज में ये खतरा ज्यादा दिखता है।

इससे इनमें एडीएचडी के लक्षण 10 फीसदी ज्यादा पनपने लगते है।

खासकर जिन लोगों की केस हिस्ट्री पहले से ही डिप्रेशन की रही हो उनमें ये लक्षण और ज्यादा खतरनाक रूप ले सकते है।

एडीएचडी के लक्षण क्या है।

using smartphone late at night can harm your health
using-smartphone-late-night harm-your-health cause-symptoms ADHD

एडीएचडी के लक्षणों में चीजों को याद रखने में परेशानी होना, आसानी से बैचेन हो जाना, व्यवस्थित होने में कठिनाई होना है।

लोगों को शांत होकर बैठने में परेशानी पैदा होने लगती है।

ऑल ऑफ सडन यानि अचानक से लोग कुछ भी कर बैठते है वो भी बिना परिणाम सोचे बिना।

using-smartphone-late-night harm-your-health cause-symptoms ADHD

देर तक मोबाइल चलाने और डिजिटल प्लेफॉर्म्स पर ज्यादा समय बिताने से एडीएचडी के लक्षणों का खतरा बढ़ जाता है।

इसके कारण टीनेजर्स में स्कूल परफॉर्मेंस खराब और नेगेटिव इफेक्ट समेत कई तरह के जोखिम भरे प्रभाव पड़ सकते है।

जो लोग मोबाइल पर लेट नाइट तक चिपके रहते है उनमें नशाखोरी,

डेंजर एक्टिविटीज में दिलचस्पी और लीगल परेशानियों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

आप देर तक मोबाइल पर रहते है तो एडीएचडी के शिकार हो सकते है,बचें इससे

इस संबंध में डॉ. के.के. अग्रवाल  (हार्ट केयर फाउंडेशन (एचसीएफआई) के अध्यक्ष) ने कहा है कि

स्मार्टफोन पर लोग देर रात तक फेसबुक,ट्विटर,इंटरनेट और कई अन्य तरह के एप्स को चलाने के एडिक्ट हो जाते है।

ऐसा होना आजकल आम बात हो गई है लेकिन इसके बेहद जोखिम भरे परिणाम देखने को मिल सकते है

जैसे- आपकी नींद पूरी न होना या अनिद्रा और नींद टूट जाने सरीखी समस्याएं।

using-smartphone-late-night harm-your-health cause-symptoms ADHD

मेडिकल साइंस को एक नया स्पेक्ट्रम दिखा है जोकि लोगों के सोने से पहले स्मार्टफोन पर तकरीबन 30-60 मिनट बिताने के कारण नोटिस में आया है।

इसी तरह चलता रहा तो आज से 10 साल में ये आम सी दिखने वाली समस्या महामारी का रूप ले लेगी

और लोगों में रिंगजाइटी, ब्लैकबेरी थम्ब, नोमोफोबिया और सेलफोन एल्बो नामक बीमारियां दिखने लगेंगी।

इनमें से कुछ बीमारियां ब्लैकबेरी थम्ब, सेलफोन एल्बो, नोमोफोबिया और रिंगजाइटी नाम से जानी जाती हैं।

डॉ. अग्रवाल इन लक्षणों के गंभीर परिणाम बताते हुए कहते है कि गैजेट्स के कारण आपके माइंड के ग्रे मैटर के घनत्व में कमी आने लगती है।

आज के समय में अगर स्वस्थ रहना है तो टेक्नोलॉजी का हल्का-फुल्का इस्तेमाल करना चाहिए और पूरी तरह संयम बरतना चाहिए।

using-smartphone-late-night harm-your-health cause-symptoms ADHD

यह भी पढ़े: अब अपने स्मार्टफोन के एक क्लिक से ऑन कर सकेंगे एसी-लाइट,बजा सकेंगे अलार्म

OMG..!! मोबाइल से जुडी ADHD बीमारी लग सकती है आपको भी..! शायद नहीं हो पता..?
OMG..!! मोबाइल से जुडी ADHD बीमारी लग सकती है आपको भी..! शायद नहीं हो पता..?

कैसे बचें

  1. डॉ. अग्रवाल ने इसके लिए कुछ सुझाव दिए है उन्होंने कहा है कि इलेक्ट्रिक कर्फ्यू लगाए यानि सोने से 30 मिनट पहले आप किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक डिवाइस या गैजेट का इस्तेमाल न करें।

2. सोशल मीडिया का इस्तेमाल हफ्ते में एक दिन न करें।

3. अपने स्मार्टफोन का प्रयोग केवल कॉल करने के लिए करें।

4. कंप्यूटर पर आप दिन नें तीन घंटे से ज्यादा समय तक न रहे।

5. अपने स्मार्टफोन पर टॉकटाइम को दो घंटे से ज्यादा समय तक सीमित करें।

6. अपने स्मार्टफोन की बैटरी एक से ज्यादा बार रिचार्ज न करें।

यह भी पढ़े: Apple ने 25000 एप्स को हटाया, कही इसमें आपकी प्यारी एप तो नहीं..?

using-smartphone-late-night harm-your-health cause-symptoms ADHD

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button