राजनीति

Telangana: PM Modi के वंशवादी राजनीति के आरोप पर,TRS का पलटवार-‘यह जय शाह कौन है,जिसे BCCI सचिव बनाया है?’

टीआरएस ने प्रधानमंत्री मोदी के वंशवाद की राजनीति वाले आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'पीएम ने केवल परिवारवाद के बारे में बात की। यदि ऐसा है तो भारत की क्रिकेट का नेतृत्‍व करने वाले जय शाह (Jay Shah) (केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे) कौन हैं ? यदि वे परिवारवाद पर भरोसा नहीं करते तो उन्‍हें राजनाथ सिंह(Rajnath Singh)और उनके बेटे को निष्‍कासित करना चाहिए।

Share

Telangana-TRS-retaliates-on-PM-Modis-allegation-of-dynastic-politics-Who-is-this-Jay- Shah

हैदराबाद:तेलंगाना(Telangana)की राजधानी हैदराबाद(Hyderabad)में गुरुवार को पीएम मोदी(PM-Modi) ने एक रैली को संबोधित किया

और राज्य के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव(K. Chandrashekar Rao) पर पुरजोर निशाना साधा,जिसका केसीआर की पार्टी TRS ने मुंहतोड़ जवाब दिया(RS-retaliates-on-PM-Modis-allegation-of-dynastic-politics)है।

उन्होंने कहा कि केवल एक परिवार के शासन के लिए तेलंगाना का तमाम संघर्ष,सारी रणनीति नहीं थी। मोदी ने कहा कि “राजनीतिक वंशवाद के कारण देश के युवाओं, प्रतिभाओं को राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता।

परिवारवाद ऐसे युवाओं के हर सपने को कुचल देता है और उनके लिए राजनीति में आने के दरवाजे को बंद कर देता है।

पीएम के इस बयान पर सीएम KCR की पार्टी TRS ने पलटवार किया है। टीआरएस ने प्रधानमंत्री मोदी(Narendra Modi)के वंशवाद की राजनीति वाले आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘पीएम ने केवल परिवारवाद के बारे में बात की।

यदि ऐसा है तो भारत की क्रिकेट का नेतृत्‍व करने वाले जय शाह (Jay Shah) (केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे) कौन हैं(Telangana-TRS-retaliates-on-PM-Modis-allegation-of-dynastic-politics-Who-is-this-Jay- Shah)?

यदि वे परिवारवाद पर भरोसा नहीं करते तो उन्‍हें राजनाथ सिंह(Rajnath Singh)और उनके बेटे को निष्‍कासित करना चाहिए।

तेलंगाना के बारे में बोलिए? जय शाह देश के शीर्ष क्रिकेट संस्‍था, बीसीसीआई(BCCI) के सचिव हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे(Amit Shah’s son Jay Shah)हैं। “

वंशवादी राजनीति के आरोपों पर केसीआर की पार्टी TRS के प्रवक्‍ता कृषांक मन्‍ने (Krishank Manne) ने निशाना साधते हुए कहा कि, 

‘पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री की तरह नहीं बल्कि बीजेपी के नेता ही तरह बोले।’

Telangana-TRS-retaliates-on-PM-Modis-allegation-of-dynastic-politics-Who-is-this-Jay- Shah

तेलंगाना सीएम KCR(Telangana CM KCR) ने भी पीएम मोदी की टिप्‍पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

बेंगलुरू में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्‍होंने पीएम के ‘हमले’ को भाषणबाजी बताते हुए खारिज कर दिया।

देश की अर्थव्‍यवस्‍था की ओर इशारा करते हुए उन्‍होंने कहा, “स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है लेकिन भाषण रोज हो रहे हैं।

जीडीपी गिर रही है और महंगाई बढ़ रही है…देश बदलना चाहिए और देश बदलेगा। ”

एक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने यह बात कही। यह बैठक विपक्षी नेताओं से मिलने और बीजेपी विरोधी विकल्‍प को मजबूत बनाने के उनके देशव्‍यापी दौरे का हिस्‍सा है।

गौरतलब है कि अपने संबोधन में पीएम ने कहा था कि तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि जब एक परिवार को समर्पित पार्टियां सत्ता में आती हैं, तो उस परिवार के सदस्य भ्रष्टाचार के सबसे बड़े चेहरे बन जाते हैं।

तेलंगाना के लोग देख रहे हैं कि पारिवारिक पार्टियां केवल खुद समृद्ध होती हैं और अपना खजाना भरती हैं प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जब राजनीतिक राजवंशों को सत्ता से हटा दिया जाता है तो यह विकास के रास्ते खोलता है।

उन्होंने कहा, “अब ये तेलंगाना के मेरे भाइयों और बहनों की जिम्मेदारी है कि इस अभियान को आगे बढ़ाएं।” 

 

 

Telangana-TRS-retaliates-on-PM-Modis-allegation-of-dynastic-politics-Who-is-this-Jay- Shah

Radha Kashyap