राजनीति

UP Assembly election 2022:चौथे चरण में आज लखनऊ सहित 59 सीटों पर वोटिंग शुरु,सुरक्षा बल तैनात

यूपी में आज चौथे चरण में वोटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ(lucknow)सहित 59 सीटों पर जारी

Share

UP-Assembly-election 2022-Voting-today-for-fourth-phaseon-59-seats 

लखनऊ/नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly election 2022)में आज बुधवार,23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है।

यूपी में आज चौथे चरण में वोटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ(lucknow)सहित 59 सीटों पर जारी(UP-Assembly-election 2022-Voting-today-for-fourth-phaseon-59-seats)है।

वोटिंग सुबह सात  बजे शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी।

इस दौरान राज्य में तमाम सुरक्षा इंतजाम किेए गए है,जिनके तहत सुरक्षा बल तैनात किए गए है।

सभी पोलिंग पार्टियां मंगलवार की शाम से ही बूथों पर तैनात हो गई है।

यूपी में चौथे चरण का मतदान(UP elections for fourth phase)शांति और निष्पक्षता के साथ हो इसके लिए 860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल मुस्तैद किए गए है।

आज लखनऊ के अतिरिक्त सीतापुर, उन्नाव, फतेहपुर,रायबरेली, खीरी, बांदा,हरदोई और पीलीभीत में मतदान हो रहा है।

 

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

आज के चौथे चरण के मतदान में जिन दिग्जों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी,उनमें लखनऊ पूर्व से मंत्री और भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टण्डन, लखनऊ कैण्ट से मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक, लखनऊ की बक्शी का तालाब सीट से सपा के गोमती यादव, मलिहाबाद सीट से भाजपा की जयदेवी, सरोजनीनगर से सपा के अभिषेक मिश्र, लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मेहरोत्रा, हरदोई सदर से भाजपा के नितिन अग्रवाल, सीतापुर की सेवता से सपा के महेन्द्र कुमार सिंह झीन बाबू आदि शामिल हैं।

 

यूपी विधानसभा चुनावों में इन सीटों पर हो रही है वोटिंग

UP-Assembly-election 2022-Voting-today-for-fourth-phaseon-59-seats

पीलीभीत, बरखेड़ा,  पूरनपुर सु.,  बीसलपुर,  पलिया,  निघासन,  गोला गोकरननाथ,  श्रीनगर सु.,  धौरहरा, लखीमपुर,  कस्ता सु., – मोहम्मदी,   महोली,  सीतापुर,  हरगांव सु., लहरपुर,  बिसवां, सेवता, महमूदाबाद,  सिधौली सु.,  मिश्रिख सु.,  सवायजपुर,  शाहाबाद,  हरदोई,   गोपामऊ सु.,  साण्डी सु.,   बिलग्राम-मल्लांवा,  बालामऊ सु.,  सण्डीला,  बांगरमऊ,  सफीपुर सु.,  मोहान सु.,  उन्नाव,  भगवन्तनगर, पुरवा,  मलिहाबाद सु., बक्शी का तालाब,  सरोजनीनगर,  लखनऊ पश्चिम,  लखनऊ उत्तर,  लखनऊ पूर्व,  लखनऊ मध्य,  लखनऊ कैन्टोनमेंट,  मोहनलालगंज सु.,  बछरांवा सु.,  हरचन्दपुर,  रायबरेली,  सरेनी,  ऊंचाहार, तिंदवारी,  बबेरू,  नरैनी  सु.,  बांदा,  जहानाबाद,  बिन्दकी,  फतेहपुर,  अयाहशाह,  हुसैनगंज एवं  खागा सु.

 

वोटिंग के लिए वोटर आई-कार्ड के अलावा ये 12 विकल्प

UP-Assembly-election 2022-Voting-today-for-fourth-phaseon-59-seats

चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों-डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि मतदेय स्थलों पर पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अतिरिक्त स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र-राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र और सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी  सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान  के लिए मान्य होंगे।

 

पिछली बार विधानसभा चुनाव में 55.31 फीसदी हुआ था मतदान

UP-Assembly-election 2022-Voting-today-for-fourth-phaseon-59-seats

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के अनुसार वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 प्रतिशत वोट पड़े थे।

कोविड-19(COVID-19)के मद्देनजर मतदान दिवस को पोलिंग बूथों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेसमास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।

मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। वोटर गाइड में कोविड-19 से संबंधित क्या करें क्या न करें का भी उल्लेख किया गया है।

कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission)द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी पोलिंग बूथों पर रैम्प, शौचालय और पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप सभी वोटरों को वितरित कराई गई हैं, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UP-Assembly-election 2022-Voting-today-for-fourth-phaseon-59-seats

मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है, जो कि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

चौथे चरण की प्रमुख बातें

UP-Assembly-election 2022-Voting-today-for-fourth-phaseon-59-seats

-इस चरण में 2.13 करोड़ मतदाता
-1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिला।
– 966 तृतीय लिंग के मतदाता।
– 624 प्रत्याशी मैदान में,  91 महिला प्रत्याशी।
– कुल 24643 पोलिंग बूथ तथा 13817 मतदान केन्द्र।
-874 आदर्श मतदान केन्द्र
– 142 ऐसे पोलिंग बूथ जहां सभी मतदान कर्मी महिला है।

 

 

आज फिर से है करहट सीट के एक पोलिंग बूथ पर मतदान

UP-Assembly-election 2022-Voting-today-for-fourth-phaseon-59-seats

लखनऊ। मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर बुधवार को फिर से मतदान करवाया जा रहा है।

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मैनपुरी जिले में तैनात विशेष पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर यह आदेश दिए हैं।

यह पुनर्मतदान 23 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। करहल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनाव मैदान में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि 20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान के दौरान करहल विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ संख्या-266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर में वेबकास्टिंग (मतदान के सजीव प्रसारण) में कुछ अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा पोलिंब बूथ के निकट देखे जाने के बाद पर्यवेक्षक ने आयोग को रिपोर्ट भेजी थी। संबंधित पोलिंग बूथ की पोलिंग पार्टी के सदस्यों एवं अन्य के विरुद्ध आवश्यक विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही मैनपुरी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

 

 

UP-Assembly-election 2022-Voting-today-for-fourth-phaseon-59-seats

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Radha Kashyap