यूपी में बीजेपी केवल 25 सीटों पर सिमट जाएंगी: आजम खां

आज़म खान की विधायकी भी गई, रामपुर में जल्द होंगे चुनाव, आजम खान समाचार

up-election-2017-azam-khan-remark-bjp-will-get-only-25-seats-in-up

लखनऊ:10 मार्च उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता व अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कैबिनेट मंत्री आजम खां ने हर एक्जिट पोल को खारिज करते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 25 सीटें(up-election-2017-azam-khan-remark-bjp-will-get-only-25-seats-in-up)मिलेंगी, समाजवादी पार्टी 380 सीटें जीतने जा रही है।

आजम ने कहा, “मैं इस तरह के एक्जिट पोल पर जरा भी यकीन नहीं करता हूं, पहले भी अधिकांश एक्जिट पोल को जनता ने खारिज किया है। ज्यादातर एक्जिट पोल मैनेज्ड होते हैं।”

उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। उप्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी 380 सीटें आसानी से जीत जाएगी, बाकी सीटें अन्य दलों को मिलेंगी।”

यह भी पढ़े:अखिलेश यादव का बड़ा बयान, अगर हमें बहुमत नहीं मिला तो बीएसपी का समर्थन लेने को तैयार

आजम ने कहा, “लंबे-लंबे दावे कर रही भाजपा को उत्तर प्रदेश में सिर्फ 25 सीटें मिलेंगी। मैं तो दावा के साथ कह रहा हूं कि मेरी बात का यकीन किया जाए। यह तो सभी को पता है कि अगर सपा-कांग्रेस गठबंधन उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बना पाता है तो जनता की परेशानी भाजपा बढ़ा देगी।” 

इससे पहले, गुरुवार को उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी का परिणाम अच्छा नहीं रहता है तो इसके लिए अकेले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिम्मेदार नहीं होंगे। अखिलेश की हार सबकी हार होगी।

 

 

up-election-2017-azam-khan-remark-bjp-will-get-only-25-seats-in-up

 

यह भी पढ़े:Exit Poll : 5 राज्यों के सभी एग्जिट पोल्स का पूरा लेखा-जोखा

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।