होली के रंग में भंग..! योगी नहीं मोदी का चला बुलडोजर..!! योगी ने दिया इस्तीफा.!!!

Uttar Pradesh में योगी के बुलडोजर की चर्चा सभी जगह चल रही है, ऐसे में अचानक मोदी का बुलडोजर चला और मुख्यमंत्री योगी को इस्तीफा देना पडा..!!

होली के रंग में भंग..! योगी नहीं मोदी का चला बुलडोजर..!! योगी ने दिया इस्तीफा.!!!

uttar-pradesh yogi-resigns bjp-blow modi-decision-holi-special 

उत्तर प्रदेश, 8 मार्च : होली के रंग में भंग..! योगी नहीं मोदी का चला बुलडोजर..!! योगी ने दिया इस्तीफा.!!!

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  में योगी के बुलडोजर की चर्चा सभी जगह चल रही है, ऐसे में अचानक मोदी का बुलडोजर चला और मुख्यमंत्री योगी को इस्तीफा देना पडा..!!

यूपी में भारतीय जनता पार्टी की होली में रंग में भंग डालने का किसी और ने नहीं खुद मोदी ने किया l

उन्होंने विपक्ष के बुलडोजर चलाने की बात को गंभीरता से लेते हुए  सत्तारुड भाजपा के सीएम योगी को बड़ा झटका दिया है l

आज होली के दिन और उत्तर प्रदेश में विपक्ष व लोगों द्वारा फैलाये जा रहे इस सच को भापने के बाद मोदीजी ने यह कदम उठाया है l

अखिलेश यादव के घर पर खुशियों की होली मनाई जा रही है, और उनका कहना है की,

आखिर सच्चाई की जीत हुई और अब 2024 में समाजवादी पार्टी फिर सत्ता में आएँगी l

भारतीय जनता पार्टी का झूठ लोगों के सामने आ जाएगा l 

uttar-pradesh-assemble-election-2022-re-election-in-up, उत्तर प्रदेश चुनाव : यूपी में फिर होंगे चुनाव, अखिलेश की बात मानी, होली के दिन इलेक्शन कमीशन ने की घोषणा..!!

हमारे सहयोगी चैनल को एक सनसनीखेज ईटरव्यू  में  नाम न छापने की शर्त पर यह खबर समयधारा को बतायी है l

अब इस खबर से बीजेपी खेमा काफी चिंतित बताया जा रहा है luttar-pradesh yogi-resigns bjp-blow modi-decision-holi-special 

इसलिए बीजेपी के बड़े नेता इस समय दिल्ली में एक गुप्त मीटिंग कर रहे है,  मुख्यमंत्री  योगी से इस्तीफे के बाद उपजे विवाद के बाद कैसे बचा जा सके इस कवायद में जुटें है l

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में काफी दिनों से बुलडोजर  चल रहा थाl वही इसे लेकर विपक्ष का हायतौबा मची हुई थी l

मोदी ने इस पर अब संज्ञान लेते हुए अखिलेश सहित पुरे देश के विपक्ष को एक मजबूत निष्पक्ष केंद्र सरकार की ताकत से अवगत कराया है l 

UP Election results 2022 BJP leading in 268 seats in utttar pradesh, UPElectionResult-रिकॉर्ड तोड़ बहुमत के साथ बीजेपी की सत्ता में फिर वापसी

uttar-pradesh-assemble-election-2022-re-election-in-up

यह खबर किसी भी पार्टी समाज या किसी भी दुर्भावनाओ को लेकर नहीं लिखी गयी है यह सिर्फ एक मनोरंजन के लिए लिखी गयी हैl

(बुरा न मानो, होली है   बुरा न मानो, होली है   बुरा न मानो, होली है   बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है )

uttar-pradesh yogi-resigns bjp-blow modi-decision-holi-special 

Radha Kashyap: