breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

विपक्ष के चुभते सवाल, क्या है गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर की पूरी कहानी

पुलिस को अपने बचाव में गोली चलानी पड़ी जिसमें कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मौत हो गई

vikas-dubey-encounter-live-updates-in-hindi
मध्य प्रदेश (समयधारा) : कानपूर में 8 पुलिसकर्मियों के ह्त्या का प्रमुख आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे एक एनकाउंटर में मारा गया l
जानियें विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही पुलिस का क्या  कहना है कि रास्ते में जब कार का एक्सीडेंट हुआ ,
तब गैंगस्टर विकास दुबे पुलिस की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश कर रहा है।
लिहाजा पुलिस को अपने बचाव में गोली चलानी पड़ी जिसमें कुख्यात अपराधी विकास दुबे की मौत हो गई।
विपक्ष इस हत्याकांड पर सवाल उठा रहा है l उनका कहना है यह एनकाउंटर नहीं है
विकास दुबे की हत्या बेहद “सुनियोजित” ढंग से की गई है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा कि कार पलट गई ताकि सरकार पलटने से बच जाए।
vikas-dubey-encounter-live-updates-in-hindi


इसी तरह कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी विकास की मौत पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है।
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा कि जिस चीज का डर था वही हुआ।
विकास दुबे की मौत पर कांग्रेस ने तीखे सवाल किए हैं। उसने कहा कि विकास दुबे का एनकाउंटर कोई साजिश थी या अयोग्ता।
प्रियंका गांधी ने अपना एक वीडियो ट्वीट करके यूपी की सरकार को लताड़ा है।
उप्र की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है। राजनेता-अपराधी गठजोड़ प्रदेश पर हावी है।
कानपुर कांड में इस गठजोड़ की सांठगांठ खुलकर सामने आई।
vikas-dubey-encounter-live-updates-in-hindi
कौन-कौन लोग इस तरह के अपराधी की परवरिश में शामिल हैं- ये सच सामने आना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से पूरे कांड की न्यायिक जाँच होनी चाहिए l


 
कानपुर के बिकरु गांव में 3 जुलाई को हुए मुठभेड़ में घायल कॉन्सटेबल अजय कश्यप ने कहा कि विकास दुबे की मौत से मेरी आत्मा को खुशी मिली है।
इससे पुलिस और सरकार पर जनता का भरोसा बढ़ेगा।
इससे पहले, विकास दुबे (Vikas_dubey) को जिसके आशंका थी वही हुआ l
vikas-dubey-encounter-live-updates-in-hindi
कानपुर एनकाउंटर केस (Kanpur encounter) के मुख्य आरोपी विकास दुबे की आज एक एनकाउंटर (vikas-dubey encounter)में मौत हो गयी l 
हथियार छीनने की कोशिश में विकास का द एंड l सबसे पहले भारी बारिश के कारण STF की वैन पलट गयी l
उसके बाद विकास दुबे ने पिस्तौल छीन भागने की कोशिश की l पर वह भाग न सका और भागते हुए वह मारा गयाl
फरार आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार किये जा चूके है l 
अभी तक यह कन्फर्म खबर नहीं हुआ है कि उसने खुद सरेंडर करवाया है  या उसे गिरफ्तार किया गया है l 
यूपी पुलिस के ADG, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा था कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी।

कानपुर एनकाउंटर केस के मुख्य आरोपी विकास दुबे की आज एक एनकाउंटर में मौत हो गयी l 
कानपुर एनकाउंटर केस के मुख्य आरोपी विकास दुबे की आज एक एनकाउंटर में मौत हो गयी lvika
vikas-dubey-encounter-live-updates-in-hindi
बुधवार सुबह विकास के दाएं हाथ अमर दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया गया था और उसके दो और साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया।


एडीजी कानपुर ने बताया कि प्रभात मिश्रा को कानपुर लाते वक्त रास्ते में वैन खऱाब हो गई।
इसका फायदा उठाकर उसने पुलिसवालों पर पिस्तौल तान दी और भागने की कोशिश की। उसने फायरिंग की तब पुलिस ने जवाब दिया और वह मारा गया।
इससे पहले, 
गैंगस्टर विकास दुबे (Gangster Vikas Dubey encounter) गैंग का एक और बदमाश प्रवीण उर्फ बउअन दुबे पुलिस से मुठभेड़ के दौरान हुआ ढेर,
देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबन्दी कर किया ढेर,
मुठभेड़ में मरने वाला बदमाश कानपुर के बिकरु गांव के मामले में नामजद है,
मुठभेड़ में मारा गया पचास हजार का इनामी बदमाश के पास से दिल्ली नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार
एक पिस्टल एक डबल बैरल बन्दूक और कई कारतूस बरामद, थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा कानपुर हाइवे पर हुई मुठभेड़।
vikas-dubey-encounter-live-updates-in-hindi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button