राजनीति

UP : बीजेपी की जीत, विपक्ष का वार – सेलिब्रेटी है सरकारी शटलर

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत पर साइना नेहवाल की बधाई पर विपक्ष के नेता जयंत चौधरी ने कहा जनता का जनादेश तोड़ने में भाजपा के कौशल को सरकारी शटलर ने दी पहचाना

Share

Zila Panchayat Election UP 2021  saina nehwal congratulate tweet controversy

उत्तर प्रदेश (समयधारा) : हाल ही पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत पर साइना नेहवाल के एक ट्वीट पर, 

विपक्ष के नेता जयंत चौधरी ने एक चुभता हुआ ट्वीट किया उन्होंने ट्वीट में कहा  

जनता का जनादेश तोड़ने में भाजपा के कौशल को सरकारी शटलर ने दी पहचान l 

मुझे लगता है कि मतदाताओं को अपने फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे सेलेब्स पर एक सूक्ष्म ड्रॉप शॉट खेलने की जरूरत है!

साइना नेहवाल ने उत्तर प्रदेश में एक ट्वीट कर उसे बधाई दी l उन्होंने एक ट्वीट में कहा 

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई l 

Zila Panchayat Election UP 2021  saina nehwal congratulate tweet controversy

sir #myogiadityanath #ZilaPanchayatElectionUP2021

गौरतलब है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर शनिवार को हुए चुनाव में भारी जीत का दावा किया।

इससे पहले निर्विरोध चुने गए 22 जिला पंचायत अध्यक्षों में से 21 भाजपा के थे।

पार्टी का दावा है कि 75 में से 67 जिलों में उसके तथा उसकी सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवारों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक ट्वीट में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है।

Zila Panchayat Election UP 2021  saina nehwal congratulate tweet controversy

यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है। सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई।

दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी ने भगवा पार्टी पर चुनाव का मखौल उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि

भाजपा ने अपनी पराजय को जीत में तब्दील करने के लिए मतदाताओं का अपहरण कराया, पुलिस के जरिए जोर जबरदस्ती की और उन्हें मतदान करने से रोका।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद की ज्यादातर सीटें समाजवादी पार्टी ने जीती थीं

मगर जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर भाजपा ने बेईमानी से जीत हासिल कर ली। बहुजन समाज पार्टी ने इन चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था।

पार्टी अध्यक्ष मायावती ने कहा था कि अगर ईमानदारी से चुनाव होता तो उनका दल इसमें जरूर हिस्सा लेता।

Radha Kashyap