कोरोना की माया आम सहित कई बड़ी हस्तियों को इसने फंसाया, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, जे पी नद्दा सहित कई नेताओं को हुआ कोरोना

राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, जे पी नद्दा सहित कई नेताओं को हुआ कोरोना

rajnath-singh nitish-kumar sahit-kai-neta corona-ki-chapet-me, कोरोना की माया आम सहित कई बड़ी हस्तियों को इसने फंसाया, राजनाथ सिंह, नितीश कुमार, जे पी नद्दा सहित कई नेताओं को हुआ कोरोना

rajnath-singh nitish-kumar sahit-kai-neta corona-ki-chapet-me

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना का कहर जारी है इस बीच कई राजनेताओं को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है l 

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी कोरोना हो गया है l वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी कोरोना हुआ है l 

दूसरी तरफ जे पी नद्दा भी कोरोना यानी Covid19 पॉजिटिव पाए गए है l 

राजनाथ सिंह 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी।

रक्षा मंत्री ने कहा कि वह अपने घर पर क्वारंटाइन हैं और उनमें कोरोना के कोई बड़े लक्षण नहीं हैं।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मैं होम क्वारंटाइन में हूं।

rajnath-singh nitish-kumar sahit-kai-neta corona-ki-chapet-me

मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं।’

नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।

डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

खुद मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी से कोविड से जुड़ी सावधानियां बरतने की अपील की है।

बिहार के मुख्यमंत्री के कार्यालय की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक,

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना से संक्रमित होने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर आइसोलेशन में चले गए हैं।

इससे पहले, नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास में भी एक साथ कई लोग संक्रमित पाए गए थे।

rajnath-singh nitish-kumar sahit-kai-neta corona-ki-chapet-me

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बगल में एक दूसरा आवास तैयार किया जा रहा था।

जहां पर उनके रहने की व्यवस्था की जा रही थी, लेकिन उसके ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संक्रमित पाए गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार को माइल्ड लक्षण हैं।

मालूम हो कि इसके पहले प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इस तरह कोरोना ने मंत्रिमंडल के कई सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया है।

5 जनवरी को दोनों उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना सभी से साझा की थी।

वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे और नित्यानंद राय भी कोरोना पॉजिटव पाये गये हैं।

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Radha Kashyap: