Reliance Zomato Dixon Share Price know the Stock-Market Situation
मुंबई/नईं दिल्ली (समयधारा) : जानें शेयर बाजार की सभी Live जानकारी सहित Reliance-Zomato-Dixon शेयर की कीमतेंl
आज शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख है l अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ और उनके फैसलें का साफ़ असर भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा सकता है l
चलिए सबसे पहले जान लेते है टॉप ट्रेंडिंग शेयरों के हाल-चाल
-
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries LTD Share Price )
Reliance के शेयर इस समय 1284 के आसपास चल रहे है l आज कल के 1305 के दाम से करीब यह 20 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है l
आज यह 1277 के निचले स्तर तक गया था वही इसने 1310.50 की ऊँचाई पर भी गया था l अमेरिकी बाजार सहित बाजार की गिरावट का भी असर इस शेयर पर देखा जा सकता है l
Reliance Zomato Dixon Share Price know the Stock-Market Situation
-
ज़ोमेटो शेयर प्राइस (Zomato Share Price ) :
जोमेटो के शेयर के दाम आज जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है l इनमे आज करीब-करीब 15 फीसदी की तेज गिरावट देखी गयी l
फिलहाल यह करीब 8/9 फीसदी की गिरावट के साथ 219.50 के आसपास कारोबार कर रहा है l
आज यह 207.80 के निचले स्तर तक गया था वही इसमें 227 का उच्चतम स्तर यानी आज का हाई प्राइस देखा गया l कल के 239.75 के दाम से आज यह करीब 20 रुपये नीचे गिरकर फिलहाल कारोबार कर रहा है l
-
डिक्सोन शेयर प्राइस (Dixon Share Price ) :
डिक्सोन के शेयर में भी आज जोरदार गिरावट देखी गईं यह शेयर इस समय 13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है l इनमे आज 15120 के निचेल स्तर यानी करीब 18′ फीसदी की तेज गिरावट देखी गयीl
आज यह 15120 के निचले स्तर तक गया था वही इसमें 17351 का उच्चतम स्तर यानी आज का हाई प्राइस देखा गया l कल के 17559.45 के दाम से आज यह करीब 2260 रुपये नीचे गिरकर 15310 के स्तर पर फिलहाल कारोबार कर रहा है l
बात करें बाजार की तो शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली थी पर निचले स्तरों से बाजार में जोरदार रिकवरी देखी गयी l
निफ्टी निचले स्तरों से करीब 250 अंक वही सेंसेक्स में करीब 750 अंक की तेज रिकवरी देखी जा रही है l
Reliance Zomato Dixon Share Price know the Stock-Market Situation