SBI ने दिया ग्राहकों को महीने में दूसरी बार Fix Deposit झटका, जानियें अब क्या

SBI अपने बुजुर्ग ग्राहकों को हर टेन्योर पर आधा फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है। नए रिवीजन के बाद 7 दिन से लेकर 10 साल तक के FD पर सीनियर सिटिजंस को 3.4 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।

sbi-cuts-fixed-deposit-interest-rates econd-time-in-a-month

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ कोरोना वायरस से जनता परेशान है l

वही देश के  दुसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने भी लोगों को परेशान करने की जैसे ठान ही ली हैl 

SBI ने लगातार दूसरी बार मतलब की एक महीने में दोबारा फिक्स डिपोजिट पर इंटरेस्ट रेट कम कर दिया है l 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने 27 मई को अपने सभी FD के इंटरेस्ट रेट में 0.40 फीसदी की कटौती करने का ऐलान किया।

SBI ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि नई दरें 27 मई से लागू हो जाएंगी। 

SBI ने 2 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा के बल्क डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट 0.50 फीसदी तक घटा दिया है।

इस कैटेगरी में SBI मैक्सिमम 3 फीसदी का ब्याज दर दे रही है। इस कैटेगरी में भी नई दरें आज से लागू हो जाएंगी।

sbi-cuts-fixed-deposit-interest-rates econd-time-in-a-month

इससे पहले 12 मई को SBI ने तीन साल तक के टर्म डिपॉजिट के ब्याज दर में 0.20 फीसदी की कटौती की थी।

मार्च 2020 में SBI ने अपने सभी टेन्योर वाले FD के इंटरेस्ट रेट में 0.20%-0.50% तक की कटौती की थी।

यह कटौती 28 मार्च 2020 से लागू थी। मार्च में भी SBI ने दो बार ब्याज दर घटाए थे।

इससे पहले 10 मार्च 2020 को भी बैंक ने इंटरेस्ट रेट में कटौती की थी।

27 मई से लागू SBI की नई ब्याज दरें व सीनियर सिटिजंस के लिए भी 

  • 7 दिन से 45 दिन तक – 2.9%, सीनियर सिटिजंस के लिए – 3.4%
  • 46 दिन से 179 दिन तक – 3.9%, सीनियर सिटिजंस के लिए – 4.4%
  • 180 दिन से 210 दिन तक – 4.4%,  सीनियर सिटिजंस के लिए – 4.9%
  • 211 दिन से लेकर  1 साल से कम  – 4.4%,  सीनियर सिटिजंस के लिए – 4.9%
  • 1 साल से ज्यादा 2 साल से कम  – 5.1%, सीनियर सिटिजंस के लिए – 5.6%
  • 2 साल से ज्यादा लेकिन 3 साल से कम – 5.1%, सीनियर सिटिजंस के लिए – 5.6%
  • 3 साल से ज्यादा लेकिन 5 साल से कम  – 5.3%, सीनियर सिटिजंस के लिए – 5.8%
  • 5 साल से ज्यादा लेकिन 10 साल से कम – 5.4%,  सीनियर सिटिजंस के लिए – 6.2%

sbi-cuts-fixed-deposit-interest-rates econd-time-in-a-month

SBI अपने बुजुर्ग ग्राहकों को हर टेन्योर पर आधा फीसदी ज्यादा ब्याज दे रहा है।

नए रिवीजन के बाद 7 दिन से लेकर 10 साल तक के FD पर सीनियर सिटिजंस को 3.4 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी तक ब्याज मिलेगा।

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।