देश

1 जुलाई से Sim Card के इस नए नियम से मच जाएगा तहलका

जानियें आखिर ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन को लेकर ऐसा कौन सा ड्राफ्ट रिलीज किया है, जिससे होगी इनको मुसीबत

Share

SimCard-New-Rule-TRAI-Mobile-Number-Portability-MNP-Change-1-July-Relaince-Vodafone-Idea-Airtel-Jio-Users-Alert

नयी दिल्ली (समयधारा) : मोदी सरकार के 3.O कार्यकाल के सबसे पहले बड़े बदलाव में से एक मोबाइल को लेकर 1 जुलाई से नया नियम लागू होने वाला है l 

सिम कार्ड के नए नियमों को लेकर समय- समय पर नया अपडेट आता रहता है। इसी कड़ी में मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी सूचना जारी की जा रही है।

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करने का फैसला किया है।

सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए ट्राई की तरफ से इस नियम को लागू किया जा रहा है। 1 जुलाई से यह नियम लागू हो जाएंगे।

शेयर बाजार में गिरावट का रुख, बैंक के शेयरों ने बनाया दबाव

ट्राई ने टेलीकम्युनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन (Telecommunication Mobile Number Portability Regulations, 2023) ड्राफ्ट रिलीज किया है।

यह टेलीकम्युनिकेशन विभाग (Department of Telecommunications) की सलाह पर जारी किया गया है।

SimCard-New-Rule-TRAI-Mobile-Number-Portability-MNP-Change-1-July-Relaince-Vodafone-Idea-Airtel-Jio-Users-Alert

दरअसल, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने 15 मार्च 2024 को नए नियम जारी कर दिए थे।

यह नए नियम 1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू हो जाएंगे। इन नियमों पर ट्राई का कहना है कि इससे धोखाधड़ी की घटनाओं पर लगाम कसने में मदद मिलेगी।

सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत सिम कार्ड मिल जाता था।

लेकिन अब इस मामले में इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है। अब यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा।

इसके बाद ही यूजर्स को नया सिम कार्ड मिलेगा। नए नियम के अनुसार जिन लोगों ने हाल ही के दिनों में अपने सिम कार्ड को स्वैप किया है वो अपना मोबइल नंबर पोर्ट नहीं कर पाएंगे।

ग्राहक 7 दिन के बाद यह काम कर सकेंगे। यानी MNP नियम में बदलाव के बाद अगले सात दिन के बाद ही आपको नया मिस कार्ड मिलेगा।

कई मामलों में सामने आया था कि एक बार सिम कार्ड चोरी होने के मामले में किसी अन्य सिम कार्ड पर नंबर एक्टिवेट करवा लिया गया था।

SimCard-New-Rule-TRAI-Mobile-Number-Portability-MNP-Change-1-July-Relaince-Vodafone-Idea-Airtel-Jio-Users-Alert

इसके बाद किसी अन्य घटना को अंजाम दे दिया जाता है। अब ऐसी ऑनलाइन स्कैम जैसी घटनाओं को रोकने के मकसद से ये फैसला लिया गया था।

इसको लेकर ट्राई की तरफ से मार्च में नोटिफिकेशन जारी किया गया था।  अब एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो जैसे यूजर्स को अब अलर्ट होने की जरूरत है। 

Priyanka Jain