उल्हासनगर : नेहरु चौक पर साईं शक्ति ईमारत का स्लैब गिरा, 7 की मौत

ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक रिहायशी इमारत की स्लैब गिरने से सात लोगों की मौत हो गई.

उल्हासनगर : नेहरु चौक पर साईं शक्ति ईमारत का स्लैब गिरा, 7 की मौत

7 people died after the slab of a residential building collapsed in Ulhasnagar of Thane district in maharashtra 

मुंबई/उल्लासनगर (समयधारा) : एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ उल्लासनगर वासियों के लिए कल का दिन कहर बनकर आया l 

मुंबई से सटे ठाणे जिले के उल्लासनगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया।

जिले के उल्हासनगर में एक रिहायशी इमारत की स्लैब गिरने से सात लोगों की मौत हो गई।

अभी 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका है। वहीं ठाणे नगर निगम का बचाव अभियान जारी है।

ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारी फायर ब्रिगेड टीम के साथ घटनास्थल पर है। ये लोग मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।

अभी हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है।

यह हादसा साई शक्ति ईमारत में हुआ है l साईं शक्ति के बेघर लोगो की व्यवस्था थायरा सिंह साहब दरबार मे की गयी है l  

7 people died after the slab of a residential building collapsed in Ulhasnagar of Thane district in maharashtra 

 बैंक आफ बड़ोदा,कल्याण रिक्शा स्टैंड पर स्थित साई शक्ति इमारत का स्लैब गिरने के बाद पूरी इमारत को  प्रसासन ने खाली करवा दिया है l

कुछ लोगो के फसे होने की सम्भवना के चलते अग्निशमन दल उन्हें निकालने की कोशिश कर रहा है l 

बहरहाल देर रात बेघर हुए फ्लैट धारकों को खानपान व रहने की अल्टरनेट व्यवस्था जश्किरत भाई साहब व त्रिलोचन भाई साहब की तरफ से थायरा सिंह दरबार मे किया गया है l 

Priyanka Jain: