breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Match Preview SRHvsMI : क्या आज हैदराबाद को खाने मिलेगी मुंबई जीत की बिरयानी

IPL 9th Match : मुंबई और हैदराबाद के बीच आज होगा आईपीएल का 9वां मुकाबला

Match Preview srh vs mi 9th match indian premier league 2021

चेन्नई (समयधारा) : आईपीएल(IPL 2021) के 9वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा l

यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा l जहाँ मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले 2 मुकाबलों में 1 जीत 1 हार के साथ 2 अंक बना लिए है l

वही सनराइजर्स हैदराबाद अपनी पहली जीत के लिए टूर्नामेंट में आज आगाज करना चाहेगी l

लगातार  2 हार से उबर कर SRH आज जीत का स्वाद चखना चाहेंगी l

डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली सनराइजर्स की टीम को चेन्नई की पिच रास नहीं आ रही है,

और टीम 150 रन से भी कम के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही है।

पहले दो मैचों में टीम को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है,

जिससे अंतिम इलेवन में गहराई की कमी और मजबूत वैकल्पिक भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता नहीं होना जैसी कमजोरियां उजागर हुईं।

Match Preview srh vs mi 9th match indian premier league 2021

कप्तान वॉर्नर के अंतिम इलेवन के सिलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं।

जॉनी बेयरस्टा और रिद्धिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर को अंतिम इलेवन में जगह देने से कोई मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है।

साहा ओपनर के रूप में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए।

साहा 2008 में पहले टूर्नामेंट से आईपीएल का हिस्सा हैं लेकिन उनके रेकॉर्ड को करीब से देखें तो पता चलता है कि वह निरंतर रन बनाने में नाकाम रहे हैं।

केदार और अभिषेक के साथ अगर टीम उतरती है तो उन्हें स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी मिलेगा।

विदेशी खिलाड़ियों में अंतिम इलेवन में सिर्फ वॉर्नर और राशिद खान का चयन तय है। सनराइजर्स को केन विलियमसन की जरूरत है

क्योंकि स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वह अच्छे बल्लेबाज हैं। हालांकि, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है।

उनको पूरी तरह फिट होने में थोड़ा समय और लग सकता है। संभव है कि अफगान स्पिनर मोहम्मद नबी की इस मैच में वापसी हो।

चेन्नै की पिच स्पिनरों की मददगार होती है और खेल आगे बढ़ते-बढ़ते धीमी होने लगती है।

Match Preview srh vs mi 9th match indian premier league 2021

मुंबई की बल्लेबाजी पिछले मैच में कुछ खास नहीं रही थी। हालांकि उसके पास मध्य और निचले क्रम में ऐसे बल्लेबाज है,

जो बड़े शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैं। मुंबई की बल्लेबाजी दोनों मैचों में फेल रही थी।

उसे बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करीबी मैच में उसे जीत मिली थी।

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या हैदराबाद की टीम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को जल्दी गेंदबाजी करने भेजेगी जो गेंद को स्विंग करा लेते हैं।

संभावित प्लेइंग XI मुंबई इंडियंस :

रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मार्को जानसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमरा, ट्रेंट बोल्ट।

संभावित प्लेइंग XI सनराइजर्स हैदराबाद :

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button