बड़ी खबर : गुरुग्राम में मंगलवार को मांस बिक्री(NON-VEG) पर पाबंदी

Breaking News : नॉन वेज की रोक ओवैसी का हमला क्या अब शुक्रवार को शराब बंद होगा अगला फैसला

बड़ी खबर : गुरुग्राम में मंगलवार को मांस बिक्री(NON-VEG) पर पाबंदी, state news in hindi

Big news ban on meat sale in Gurugram on Tuesday

नई दिल्ली (समयधारा) : गुरुग्राम में मंगलवार को मांस बिक्री(NON-VEG) पर पाबंदी l

देश भर में कोरोना के कहर के बीच गुरुग्राम नगर निगम ने एक बेहद ही चौकाने वाला अहम् फैसला लियाl 

नगर निगम की हुई सामान्य बैठक में यह फैसला लिया गया कि मंगलवार को शहर में सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी।

जैसे ही यह फैसला आया गुरुग्राम नगर निगम के इस फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गये हैं,

और उन्होंने एक ट्वीट करके कहा कि मीट लाखों भारतीयों का खाना है और इसे किसी अशुद्ध सामान की तरह नहीं देखा जा सकता है।

दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मंगलवार के दिन मांस की दुकानों को बंद रखना बैठक के एजेंडे का हिस्सा नहीं था l

Big news ban on meat sale in Gurugram on Tuesday

लेकिन कथित तौर पर कुछ पार्षदों की ओर से हिंदू भावनाओं के आहत होने का हवाला दिए जाने के बाद यह फैसला लिया गया।

जिसके बाद ओवैसी ने इस पर अपना विरोध प्रकट किया है।

ओवैसी ने गुरूग्राम नगर निगम के फैसले पर ट्वीट किया कि कोई भी व्यक्ति अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहा है,

इस पर किसी की धार्मिक भावनाएं कैसे आहत हो सकती हैं। लोग मांस खरीद, बेच और खा रहे हैं।

वो आपको बलपूवर्क हिस्सा लेने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं। 

AIMIM प्रमुख औवेसी ने आगे कहा कि मांस लाखों भारतीयों का खाना है और इसे किसी अशुद्ध वस्तु की तरह नहीं देखा जाना चाहिए

और यदि मंगलवार को मीट की दुकाने बंद की जा सकती हैं तो इस तर्क के आधार पर शुक्रवार को शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए।

Radha Kashyap: