राज्यों की खबरें

बड़ी खबर-दिल्ली के चांदनी चौक में भीषण आग, कई दुकानें जल कर ख़ाक, 40 दमकल की गाड़ियाँ मौके पर मौजूद

Delhi News-चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक्स के सबसे बड़े बाजार में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है, आग कल रात से आज सुबह तक धधक रही है.

Share

Big news fire in Delhi’s bhagirath palace Chandni Chowk kai dukane jal kar khak

नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली के चांदनी चौक(Chandni Chowk) के पास इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कल रात भीषण आग लग गई।

आग दिल्ली के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी थी। चांदनी चौक का भगीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा बाजार है।

आग की ख़बर लगते ही मौके पर 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली।

आग इतनी भयानक स्तर पर लगी थी कि 40 से ज्यादा फायर दमकल की गाड़ियां होने के बावजूद भी बुझाने में कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है।

चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग कल रात से आज सुबह तक धधक रही है।

दिल्ली के चांदनी चौक के पास इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में कल रात भीषण आग लग गई।

आग दिल्ली के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी थी। चांदनी चौक का भगीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा बाजार है।

आग की ख़बर लगते ही मौके पर 40 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स सामान होने की वजह से आग तेजी से फैली।

आग इतनी भयानक स्तर पर लगी थी कि 40 से ज्यादा फायर दमकल की गाड़ियां होने के बावजूद भी बुझाने में कड़ी मश्क्कत करनी पड़ रही है। 

चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग कल रात से आज सुबह तक धधक रही है।

लोगों का आरोप है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने चांदनी चौक इलाके की मेन सड़क का तो सौंदर्यीकरण करवा दिया,

लेकिन सड़क किनारे दुकानों और गलियों में कुछ नहीं किया। अंदर तारों का जाल वैसे ही फैला है, संकरी गलियां वैसी ही हैं,

Big news fire in Delhi’s bhagirath palace Chandni Chowk  kai dukane jal kar khak

जहां कोई गाड़ी नहीं जा सकती है। आग लगने की स्थिति में पानी का इंतजाम नहीं है,

और कल जब भगीरथ पैलेस में आग लगी तो स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा भड़क उठा और वो केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

दिल्ली के चांदनी चौक की भागीरथ पैलेस मार्केट की दुकानों में भीषण आग लग गईl

आग लगने की जानकारी रात 9 बजकर 19 मिनट पर दमकल विभाग को मिलीl

दमकल की करीब 32 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग को बुझाने का काम जारी हैl

राहत की बात ये है कि अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैl

आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा हैl

Big news fire in Delhi’s bhagirath palace Chandni Chowk  kai dukane jal kar khak

गौरतलब है कि दिल्ली का चांदनी चौक ऐतिहासिक इमारतों और पुराने बाजारों के लिए मशहूर हैl

बता दें कि इस इलाके में आपात स्थितियों से निपटने के दमकल गाड़ियां और एंबुलेंस तैनात करने की कवादय शुरू की गई थीl

राज निवास की तरफ से जारी हुए बयान में बताया गया था कि लोगों ने बिजली के तारों के लटकने की शिकायत की जिससे अक्सर इलाके में आग लग जाती हैl

Shadi-Vivah Muhurat 2023:नववर्ष 2023 में कब-कब है शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त जानें यहां

Radha Kashyap