नई दिल्ली:Bihar-Khan Sir arrested for opposing normalization in BPSC-लोकप्रिय शिक्षक खान सर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया(Khan Sir arrested)है।
दरअसल,बिहार(Bihar)लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है और मांग कर रहे है कि बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन को वापस लिया जाएं।
इस आंदोलन में छात्रों के सपोर्ट में खान सर(Khan Sir)भी उतरे। इस विरोध-प्रदर्शन में छात्र उग्र हो गए,तब पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया,जिसमें कुछ छात्र घायल भी हुए और खान सर को भी हिरासत में ले(Bihar-Khan Sir arrested for opposing normalization in BPSC)लिया।
अपने प्रिय शिक्षक को हिरासत में देखकर छात्र पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्टा हो गए।हालांकि बाद में देर शाम खबर आई कि पुलिस ने खान सर को छोड़ दिया है।
बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा नियमों में बदलाव को लेकर छात्रों ने बिहार की राजधानी पटना में BPSC ऑफिस के बाहर सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शन किया।
तब पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां भांजी।
इस आंदोलन में छात्रों का सपोर्ट कर रहे खान सर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
BPSC नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने कहा है कि बीपीएससी में गड़बड़ी चल रही है।
डीएसपी और एसडीएम की सीटों को बेचा जा रहा है।
पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज
बिहार में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
इसी प्रदर्शन के दौरान जब छात्रों को गर्दनीबाग धरना स्थल पर भेज दिया गया था तो उनसे मिलने खान सर पहुंचे थे और उन्होंने भी अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए बिहार सरकार को जमकर कोसा।
Bihar-Khan Sir arrested for opposing normalization in BPSC
Bihar-Khan Sir arrested for opposing normalization in BPSC
(इनपुट एजेंसिों से भी)