breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल 2022क्रिकेटखेल
Trending

Highlights 9th Match MIvRR : IPL2022 के पहले शतक की मदद से राजस्थान की मुंबई पर आसान जीत

आईपीएल 2022 के 9वें मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 23 रनों से हरा दिया l

Highlights 9th Match MIvRR rajasthan beat mumbai by 23 runs ipl2022 first century from jos buttler 

मुंबई (समयधारा) : आईपीएल के 9वें मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को 23 रनों से हरा दिया l

मुंबई ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनायें l 

जवाब में मुंबई 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी l 

Highlights 8th Match KKRvsPBKS : उमेश यादव का जलवा, कोलकाता की आसान जीत

मुंबई को आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी। कायरन पोलार्ड के सामने थे नवदीप सैनी। पोलार्ड ने इस ओवर में दो चौके जरूर जड़े,

लेकिन कार्लोस ब्रैथवेट (T20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी 4 गेंदों में 4 छक्के उड़ाते हुए वेस्टइंडीज को इंग्लैंड पर जीत दिलाई थी) जैसा कमाल नहीं कर सके।

वह आखिरी गेंद पर आउट भी हो गए। पूरी टीम 8 विकेट पर 170 रनों तक पहुंच सकी।

Highlights 9th Match MIvRR rajasthan beat mumbai by 23 runs ipl2022 first century from jos buttler 

मुंबई की यह दो मैचों में दूसरी हार है। बटलर ने 68 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए।

उन्हें कप्तान संजू सैमसन (30) और शिमरन हेटमायर (35) का अच्छा साथ मिला।

बिना खर्चे एक पैसा..!! बड़े से बड़ा चश्मे का नंबर आंखों से हटायें बस चंद दिनों में

बिना खर्चे एक पैसा..!! बड़े से बड़ा चश्मे का नंबर आंखों से हटायें बस चंद दिनों में

बटलर ने सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की जबकि हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

सैमसन ने 21 गेंद की पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया तो वही हेटमायर ने 14 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में तीन छक्के और इतने ही चौके जड़े।

मुंबई के लिए बुमराह और टायमल मिल्स ने तीन-तीन विकेट लिए। बुमराह एक बार फिर किफायती साबित हुए,

उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए। मिल्स ने चार ओवर में 35 रन दिए।

Treatment for Heat stroke Sunstroke:गर्मी में लू लगने पर करें ये उपाय,जानें लक्षण

Highlights 9th Match MIvRR rajasthan beat mumbai by 23 runs ipl2022 first century from jos buttler 

मुंबई की टीम 14 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से उसकी पारी पटरी से उतर गयी।

टीम के लिए इशान किशन (54) और तिलक वर्मा (61) ने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की।

राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 26 रन देकर दो और नवदीप सैनी ने 36 रन देकर दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (10) ने दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ छक्का जड़ा

लेकिन इसी ओवर में वह रियान पराग को कैच देकर पवेलियन लौट गए।

किशन ने चौथे ओवर में नवदीप सैनी का स्वागत छक्के से किया लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह (5) ने देवदत्त पडिक्कल को आसान कैच थमा दिया।

जोक्स : पति-पड़ोसन की डेथ कैसे हुई ? पत्नी-दाल के भाव बहुत बढ़ जाने से…

पावरप्ले के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 50 रन था। किशन का साथ देने क्रीज पर आए तिलक ने अपने आक्रामक खेल से जरूरी रन गति को ज्यादा बढ़ने नहीं दिया।

उन्होंने सातवें ओवर में अश्विन (30 रन पर एक विकेट), नौवें ओवर में सैनी, 10वें ओवर में चहल और 12वें ओवर में रियान पराग के खिलाफ छक्के जड़े।

दूसरे छोर से संभल कर बल्लेबाजी कर रहे किशन ने 13वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

Highlights 9th Match MIvRR rajasthan beat mumbai by 23 runs ipl2022 first century from jos buttler 

Sri Lanka economic crisis:श्रीलंका कंगाली की कगार पर इमरजेंसी लागू,भारत ने 40,000 टन डीजल दिया

वह हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सैनी को कैच थमा बैठे।

उन्होंने 43 गेंद में एक छक्का और पांच चौके लगाए। तिलक ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर 28 गेंदों में आईपीएल का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने 15वें ओवर में अश्विन का स्वागत छक्के से किया लेकिन दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए।

उन्होंने 33 गेंद की आतिशी पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। चहल ने 16 ओवर हैट्रिक पूरा करने से चूक गए।

जाने अभी तक खेलें गए सभी मैचों की डिटेल्स 

Highlights 1st Match CSKvsKKR-चेन्नई को हरा कोलकाता ने लिया पिछली हार का बदला

Highlights 2nd Match MIvsDC : अक्षर पटेल ने मुंबई के जबड़े से छीना मैच

Highlights 3rd Match PBKSvsRCB : बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से जीता पंजाब

CNG-PNG Price Hike:हाय महंगाई! ट्रैवल करना,खाना बनाना हुआ और महंगा,LPG के बाद अब बढ़ गए CNG-PNG के भी दाम

Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा

Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब

Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलायी जीत

Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत

Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत

Highlights 8th Match KKRvsPBKS : उमेश यादव का जलवा, कोलकाता की आसान जीत

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button