राज्यों की खबरें

जावेद अख्तर का विरोध हुआ तेज, माफ़ी मांगने तक उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं

जावेद अख्तर के बयान हिंदू राष्ट्र का नारा देने वालों की तुलना तालिबान से करने के खिलाफ विरोध तेज

Share

bjp mla ram kadam says screening of javed akhtar films will be stopped till he apologises

मुंबई (समयधारा) : देश भर में इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर की सुगबुगाहट के बीच l

वाद विवादों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया l बॉलीवुड के मशहूर लेखक/गीतकार जावेद अख्तर के एक बयान से इन दिनों तूफ़ान मचा हुआ है l  

उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान हिंदू राष्ट्र का नारा देने वालों की तुलना तालिबान से की थी l इस वजह से उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया है।

बीजेपी का वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ (आरएसएस) लंबे समय से भारत को एक हिंदू राष्ट्र बताता रहा है।

महाराष्ट्र से बीजेपी के विधायक राम कदम ने कहा कि जब तक आरएसएस के पदाधिकारियों से अख्तर माफी नहीं मांगते,

तब तक उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी। राम कदम ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज में कहा, “

जावेद अख्तर की ओर से यह बयान शर्मनाक होने के साथ ही संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की बेइज्जती करने वाला भी है।

इससे इन संगठनों की विचारधारा का पालन करने वालों को भी ठेस पहुंची है।”

उनका कहना था कि इन संगठनों के कार्यकर्ता समाज के निर्धन तबके की सेवा करते हैं और अख्तर ने उन्हें बेइज्जत किया है।

 

bjp mla ram kadam says screening of javed akhtar films will be stopped till he apologises

कदम ने कहा, “ऐसा बयान देने से पहले अख्तर को सोचना चाहिए था कि इसी विचारधारा वाले लोग अब सरकार चला रहे हैं और राज धर्म निभा रहे हैं।

अगर विचारधारा तालिबानी होती तो क्या वह ऐसी बात कह पाते। इससे पता चलता है कि उनके बयान कितने हल्के हैं।

हम उनकी किसी फिल्म को तब तक नहीं चलने देंगे, जब तक वह संघ के पदाधिकारियों से माफी नहीं मांगते।”

पूर्व सांसद अख्तर फिल्म निर्माता जोया अख्तर और अभिनेता फरहान अख्तर के पिता हैं।

राम कदम ने एक अन्य ट्वीट में कहा 

जेलेबी जैसी गोल भाषा? एक बिंदु पर #शिवसेना स्वीकार करती है कि #JavadeAkhtar ने गलत बयान दिया है।

तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं 24 घंटे की शिकायत के बाद भी हम उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करते?

दस्तक देने की हिम्मत है तो? उनके घर के सामने आपको राडा धारण करने से किसने रोका?

Priyanka Jain