बड़ी खबर : अरुणाचल में बीजेपी तो सिक्किम में एसकेएम की बनेगी सरकार

अरुणाचल में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही, वहीं सिक्किम में एसकेएम का एकछत्र राज नजर आ रहा.

BJP Will Form Government In Arunachal Pradesh and SKM In Sikkim.

अरुणाचल प्रदेश/ सिक्किम/नईं दिल्ली (समयधारा) : देश के दो विधानसभा के चुनाव के नतीजे आज सामने आ गए l 

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के चुनावी नतीजों से आम चुनाव के नतीजों का अंदाजा लगाया जा सकता हैl

खासकर पूर्वोतर राज्यों में किसी पार्टी का बोलबाला रह सकता है यह इन नतीजों से पता चल सकता है l 

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल (Exit Poll) के दावें सही है या नहीं यह भी इन नतीजो से पता चल सकता हैl  आइये पहले जानते है इन दोनों विधानसभा के नतीजे l  

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे :

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में राज्य में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बननी तय हो चुकी है।

Uttar Pradesh Exit Poll-इन 25 सीटों से बिगड़ सकता है BJP का खेल

Uttar Pradesh Exit Poll-इन 25 सीटों से बिगड़ सकता है BJP का खेल

बीजेपी 60 सदस्यीय विधानसभा की 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी।

इसके अलावा अब तक घोषित 20 सीटों के परिणामों में 17 उसके खाते में आ चुकी है।

इस प्रकार वह 27 सीटों पर विजय हासिल कर चुकी है जबकि रुझानों में 19 अन्य सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

लुमला, चयांगताजो, सेप्पा (ईस्ट), पालिन, कोलोरियांग, दापोरिजो, रागा, दुमपोरिजो, अलांग (वेस्ट), दाम्बुक, तेजू, चांगलॉन्ग (साउथ), चांगलॉन्ग (नॉर्थ), नामसांग, खोंसा (वेस्ट), बोर्दुरिया-बोगापानी और पोंगचाऊ-वक्का सीटों पर उसके उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया है।

इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) दो सीट जीत चुकी है और तीन पर आगे है।

Maharashtra Exit Poll-महाराष्ट्र की जनता ने एग्जिट पोल में खोला यह राज..!

पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने एक सीट जीती है और एक पर उसका उम्मीदवार आगे है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तीन सीटों पर आगे है।

खोंसा ईस्ट सीट निर्दलीय वांग्लाम सविन ने जीत ली है जबकि एक और सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है।

विपक्षी कांग्रेस ने 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अब तक की गिनती में वह कहीं भी जीतती नहीं दिख रही है।

BJP Will Form Government In Arunachal Pradesh and SKM In Sikkim.

सिक्किम विधानसभा चुनाव नतीजे 

सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) कुल 32 सीट में से 30 पर आगे है।

बाप रे बाप..! UPI पेमेंट पर लगेगा चार्ज..!! नहीं घटे सिलिंडर के दाम ..!!!

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) एक निर्वाचन क्षेत्र में आगे है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सिक्किम में 32 विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह छह बजे मतगणना शुरू हुई।

शुरुआती रुझान के अनुसार, रेनॉक विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री और एसकेएम उम्मीदवार प्रेम सिंह तमांग अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और एसडीएफ उम्मीदवार सोमनाथ पौडयाल से करीब 6,443 मत से आगे हैं।

साथ ही, वह सोरेंग चाकुंग विधानसभा क्षेत्र में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और एसडीएफ उम्मीदवार ए डी सुब्बा से 2,052 मत से आगे हैं।

BJP Will Form Government In Arunachal Pradesh and SKM In Sikkim.

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और एसडीएफ उम्मीदवार बाईचुंग भूटिया,

बरफंग विधानसभा सीट पर एसकेएम उम्मीदवार और अपने प्रतिद्वंद्वी रिक्सल दोरजी भूटिया से 4,346 मत से पीछे हैं।

Delhi Exit Poll में एक बार फिर बीजेपी का परचम 7 में से 6 सीटों पर होगी वापसी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button