Breaking News : तीसरी बार दिल्ली के CM बने केजरीवाल

मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन सहित 6 मंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल के साथ ली शपथ

breaking new kejriwal take oath third time as a cm of delhi with 6 minister
नयी दिल्ली, (समयधारा) Breaking News : तीसरी बार बने दिल्ली के CM केजरीवाल l 
मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय,  सहित 6 मंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल के साथ ली शपथ l
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिलाई सभी मंत्रियों को शपथ l 
इससे पहले, 
आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे l
वह दिल्ली का सिंहासन रिकॉर्ड तीसरी बार सँभालने जा रहे है l अब आप सोच रहे है कि इसमें रिकॉर्ड क्या हुआ..?
यही की एक नयी-नवेली पार्टी ने राजनीति के धुरंधरों को धुल चटातें हुए दिल्ली में लगातार तीसरी बार सत्ता पर कब्जा किया है l 
आप की जीत प्रचंड बहुमत से हुई l दिल्ली में 70 सीटों में से उसे 62 सीटों पर जीत मिली l 
शपथ ग्रहण करने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा : 
आज तीसरी बार दिल्ली के CM की शपथ लूंगा। अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा।

अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।
breaking new kejriwal take oath third time as a cm of delhi with 6 minister
इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के 6 सहयोगी भी शपथ ग्रहण करेंगे।
पुराने मंत्रियों के साथ नई सरकार चलाने जा रहे केजरीवाल ने अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं किया है।
माना जा रहा है कि विभागों में बड़ा फेरबदल नहीं होगा। समारोह कई मायनों में खास माना जा रहा है। इसमें पूरी दिल्ली के लोगों को बुलाया गया है।   
शपथ समारोह के मंच पर दिल्ली को संवारने में योगदान देने वाले 50 विशेष अतिथि भी रहेंगे।
इनमें डॉक्टर, शिक्षक, बाइक एंबुलेंस राइडर्स, सफाई कर्मचारी, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स, बस मार्शल, ऑटो ड्राइवर आदि शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी ने अनुमान जताया है कि इस समारोह में तकरीबन एक लाख लोग शामिल होंगे।
इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए प्लान तैयार किया है।
 रामलीला मैदान में 45 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं। सभी कुर्सियां किसी VIP गेस्ट के लिए नहीं,
बल्कि दिल्ली की उस जनता के लिए लगाई गई हैं जिसने दिल्ली के सिंहासन पर आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बैठा दिया है।
रामलीला मैदान में होने वाले उनके इस शपथ समारोह में जनता ही मुख्य रूप से उनकी मेहमान होगी।
मैदान में इस बार कोई टेंट नहीं लगाया गया है, ताकि शपथ ग्रहण आसानी से देखा जा सके।
breaking new kejriwal take oath third time as a cm of delhi with 6 minister
इसके साथ ही मैदान में 12 बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई हैं। पूरे मैदान में साउंड सिस्टम लगाए गए हैं।
इसके अलावा रामलीला मैदान में कई केबिन भी बनाए गए हैं।
तो दोस्तों तैयार हो जाइए एक बार फिर आम आदमी पार्टी की तीसरी सरकार का आगाज देखने के लिए l 
इसी पर चंद लाइनें
विकास-काम भाई-भाई, 
कान पकड़कर गद्दी लाई,
उप्पर बैठे केजरी भाई,
चलाने वाले आम-जनता और साई… 

संपादकीय : दिल्ली चुनाव आप की प्रचंड जीत तुक्का या विकास का मुक्का,
संपादकीय : दिल्ली चुनाव आप की प्रचंड जीत तुक्का या विकास का
breaking new kejriwal take oath third time as a cm of delhi with 6 minister

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l