breaking-news-in-hindi thousands-of-people-violates-lockdown-in-bandra-mumbai
मुंबई,(समयधारा) : Mumbai की सड़कों पर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां l
मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, सेकड़ों-हजारों लोग अपने-अपने घर ट्रेन से जाने को पहुंचे l
पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को हटाया l हालात अब काबू में है पर अचानक लॉक डाउन 1 के अन्तिम दिन इतनी भीड़ का बांद्रा स्टेशन पर इकट्ठा होना राज्य सरकार की घोर लापरवाही की तरफ इशारा करता है l
इस बीच आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इसका ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा है l वही रात आठ बजे उद्धव ठाकरे देश को संबोधित करेंगे l
बांद्रा स्टेशन की मौजूदा स्थिति, जो अब तितर-बितर हुई है l सूरत में दंगा हो रहा है, यह केंद्र सरकार की रणनीति का परिणाम है,
प्रवासी श्रमिकों के लिए घर वापस जाने की व्यवस्था करने में सक्षम केद्र सरकार सक्षम नहीं है। वे भोजन या आश्रय नहीं चाहते, वे घर वापस जाना चाहते हैं
breaking-news-in-hindi thousands-of-people-violates-lockdown-in-bandra-mumbai
The current situation at Bandra Station, now dispersed or even the rioting in Surat is a result of the Union Govt not being able to take a call on arranging a way back home for migrant labour. They don’t want food or shelter, they want to go back home
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 14, 2020
संघ सरकार द्वारा निर्धारित एक पारस्परिक रोड मैप काफी हद तक प्रवासी श्रमिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में सुरक्षित और कुशलतापूर्वक घर पहुंचाने में मदद करेगा। समय और फिर इस मुद्दे को केंद्र के साथ उठाया गया है।
A mutual road map set by Union Govt will largely help migrant labour to reach home from one state to another safely and efficiently. Time and again this issue has been raised with the centre.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 14, 2020
गुजरात के सूरत में कानून और व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक एक समान स्थिति के रूप में देखी गई है और सभी प्रवासी श्रमिक शिविरों से प्रतिक्रिया समान है। कई लोग खाने या रहने से इंकार कर रहे हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र में विभिन्न आश्रय शिविरों में 6 लाख से अधिक लोगों को रखा गया है।
breaking-news-in-hindi thousands-of-people-violates-lockdown-in-bandra-mumbai
The law and order situation in Surat, Gujarat, largely has been seen as a similar situation and the feedback from all migrant labour camps is similar. Many are refusing to eat or stay in.
Currently more than 6 lakh people are housed in various shelter camps across Maha.— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) April 14, 2020
जानकारी के मुताबिक, ये लोग खाने की समस्या बता रहे हैं और घर भेजने की मांग कर रहे हैं।
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में इस कदर भीड़ का उमड़ना काफी डराने वाला है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार इन मजदूरों के खाने का इंतजाम करेगी।
हम मजदूरों को समझा रहे हैं कि उनकी परिस्थितियों को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे।
कहा जा रहा है कि भीड़ के रूप में जुटे ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों के प्रवासी कामगार हैं।
ये लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें यहां खाने-पीने की समस्या हो रही है इसलिए ये अपने घर जाना चाहते हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन लोगों को तितर-बितर कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भीड़ कम हो गई है।
बताया जा रहा है कि लोगों में अनिश्चितता है कि लॉकडाउन कब तक चलेगा ऐसे में लोग घबरा गए हैं।
स्थानीय नेताओं का कहना है कि लोगों को समझाया जा रहा है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी और हरसंभव मदद की जाएगी।
breaking-news-in-hindi thousands-of-people-violates-lockdown-in-bandra-mumbai