राज्यों की खबरें

BreakingNews : Mumbai की सड़कों पर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, भूख से लोग पहुंचे स्टेशन पर

मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, 3000-4000 लोग अपने-अपने घर ट्रेन से जाने को पहुंचे, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Share

breaking-news-in-hindi thousands-of-people-violates-lockdown-in-bandra-mumbai
मुंबई,(समयधारा) : Mumbai की सड़कों पर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां l 
मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, सेकड़ों-हजारों लोग अपने-अपने घर ट्रेन से जाने को पहुंचे l 
पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को हटाया l हालात अब काबू में है पर अचानक लॉक डाउन 1 के अन्तिम दिन इतनी भीड़ का बांद्रा स्टेशन पर इकट्ठा होना राज्य सरकार की घोर लापरवाही की तरफ इशारा करता है l 
इस बीच आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इसका ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा है l वही रात आठ बजे उद्धव ठाकरे देश को संबोधित करेंगे l 
बांद्रा स्टेशन की मौजूदा स्थिति, जो अब तितर-बितर हुई है l सूरत में दंगा हो रहा है, यह केंद्र सरकार की रणनीति का परिणाम  है, 
प्रवासी श्रमिकों के लिए घर वापस जाने की व्यवस्था करने में सक्षम केद्र सरकार सक्षम नहीं है। वे भोजन या आश्रय नहीं चाहते, वे घर वापस जाना चाहते हैं
breaking-news-in-hindi thousands-of-people-violates-lockdown-in-bandra-mumbai

संघ सरकार द्वारा निर्धारित एक पारस्परिक रोड मैप काफी हद तक प्रवासी श्रमिकों को एक राज्य से दूसरे राज्य में सुरक्षित और कुशलतापूर्वक घर पहुंचाने में मदद करेगा। समय और फिर इस मुद्दे को केंद्र के साथ उठाया गया है।

गुजरात के सूरत में कानून और व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक एक समान स्थिति के रूप में देखी गई है और सभी प्रवासी श्रमिक शिविरों से प्रतिक्रिया समान है। कई लोग खाने या रहने से इंकार कर रहे हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र में विभिन्न आश्रय शिविरों में 6 लाख से अधिक लोगों को रखा गया है।
breaking-news-in-hindi thousands-of-people-violates-lockdown-in-bandra-mumbai

जानकारी के मुताबिक, ये लोग खाने की समस्या बता रहे हैं और घर भेजने की मांग कर रहे हैं।
कोरोना से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में इस कदर भीड़ का उमड़ना काफी डराने वाला है।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार इन मजदूरों के खाने का इंतजाम करेगी।
हम मजदूरों को समझा रहे हैं कि उनकी परिस्थितियों को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे।
कहा जा रहा है कि भीड़ के रूप में जुटे ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों के प्रवासी कामगार हैं।
ये लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें यहां खाने-पीने की समस्या हो रही है इसलिए ये अपने घर जाना चाहते हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन लोगों को तितर-बितर कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद भीड़ कम हो गई है।
बताया जा रहा है कि लोगों में अनिश्चितता है कि लॉकडाउन कब तक चलेगा ऐसे में लोग घबरा गए हैं।
स्थानीय नेताओं का कहना है कि लोगों को समझाया जा रहा है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी और हरसंभव मदद की जाएगी।
breaking-news-in-hindi thousands-of-people-violates-lockdown-in-bandra-mumbai

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।