BREAKING NEWS Mumbai Rain: Many houses collapsed in Chembur Vikhroli due to heavy rains 14 dead
#Mumbai Rain : भारी बारिश से चेंबूर-विक्रोली में कई मकान ढहे, कुल 14 की मौत l
मुंबई में कल रात से जारी भारी बारिश एक बार फिर कहर बनकर मुंबईकरों पर टूटी है l
मुंबई के दो अलग-अलग इलाकें चेंबूर और विक्रोली में कई मकान ढह गए है,
चेंबूर में 7 लोग और विक्रोली में 3 लोगों की मौत हो गयी है l
Mumbai Rains : भारी बारिश से मुंबईकर हुए परेशान,जानियें आने वाले दिनों का हाल
मुंबई के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है l वही कई ट्रेनें रद्द कर दी गयी है l
BREAKING NEWS Mumbai Rain: Many houses collapsed in Chembur Vikhroli due to heavy rains 14 dead
चेंबूर में 5 मकान के ढहने से 11 लोगों की मौत हो गयी है l वही विक्रोली में मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गयी है l
दोनों ही हादसों में कई लोगों के घायल होने की भी आशंका है l
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर बचाव और राहत कार्य अब भी जारी है l
हादसे के बाद बचाव दल ने कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है l
विक्रोली और चेंबूर समेत मुंबई के लगभग सभी इलाकों में कल देर रात और आज तड़के कई घंटों तक हुई बारिश के बाद भूस्खलन की घटना से सभी सहमे हुए हैंl
शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को खुले में बाहर न निकलने की सलाह दी गई हैl
अधिकारियों ने कहा कि चेंबूर के भारत नगर इलाके से पंद्रह लोगों और विक्रोली के सूर्य नगर से नौ लोगों को बचाया गया हैl
उन्होंने कहा कि घायलों को चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैl
इन दोनों क्षेत्रों में अभी भी बचाव अभियान जारी हैl अधिकारियों ने बताया कि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका हैl
मूसलाधार बारिश से चूनाभट्टी, सायन, दादर और गांधी मार्केट, चेंबूर और कुर्ला एलबीएस रोड के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई हैl
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में बोरीवली पूर्वी क्षेत्र में कारों को पानी में बहता हुआ दिखाय गया हैl
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में रात आठ बजे से दो बजे के बीच 156l94 मिमी बारिश दर्ज की गई हैl
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नए पूर्वानुमान ने अगले तीन दिनों के दौरान मुंबई में मध्यम से तेज बारिश (Mumbai Rain) की भविष्यवाणी की है।
(इनपुट एजेंसी से भी )