breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

BREAKING NEWS : पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का निधन

breaking-news udupis-pejavara-mutt-sri-vishwesha-teertha-swami passes-away

नई दिल्ली, (समयधारा) : पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का निधन हो  गया l

वह काफी समय से बीमार चल रहे थे l उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख जताया l 

 उन्होंने पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ  स्वामी जी के निधन पर ट्वीट कर कहा…

मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मुझे श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी से सीखने के कई अवसर मिले।

गुरु पूर्णिमा के पुण्य दिन पर हमारी हालिया मुलाकात भी यादगार रही। उनका त्रुटिहीन ज्ञान हमेशा हमारे लिए था।

मेरी संवेदना उनके अनगिनत अनुयायियों के साथ हैं। श्री पेजवारा मठ, उडुपी के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी लाखों लोगों के दिलों और दिमाग में बने रहेंगे,

वह सबके लिए हमेशा  से एक मार्गदर्शक थे। सेवा और आध्यात्मिकता का एक उर्जावान व्यक्तित्व के मालिक 

जिन्होंने लगातार अधिक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के लिए काम किया। शांति।

गौरतलब है कि स्वामीजी काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे l रविवार सुबह उडुपी में निधन हो गया l 

विश्वेश तीर्थ लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी हालत पिछले कई दिनों से गंभीर बनी हुई थी l 

20 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी l 

हालात बिगड़ने के बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया था l 

breaking-news udupis-pejavara-mutt-sri-vishwesha-teertha-swami passes-away

उडुपी के कस्तूरबा अस्पताल अस्पताल में भर्ती विश्वेश तीर्थ स्वामी को उनकी इच्छा के मुताबिक श्री कृष्णा मठ में शिफ्ट किया गया था l 

मठ में उनका इलाज जारी रहने की बात कही गई थी, मठ में चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही थी l

इलाज के बीच ही कृष्णा मठ में रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे विश्वेश तीर्थ स्वामी का निधन हो गया l 

उनके दुःख पर तमाम बड़ी हस्तियों ने दुःख जताया l बीजेपी नेता उमा भारती भी आज रविवार को उनसे मिलने पहुंची थीं l

इससे पहले शनिवार को कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी उनका हालचाल लेने पहुंचे थे l 

स्वामी विश्वेश तीर्थ के निधन के बाद कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने विश्वेश तीर्थ स्वामी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है l 

बीएस येदियुरप्पा ने अपने शोक संदेश में लिखा,’भगवान कृष्ण उनकी आत्मा को शांति प्रदान करेंl

मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनके भक्तों को इस दुख से निकलने की शक्ति प्रदान करें l 

(इनपुट एजेंसी से)

breaking-news udupis-pejavara-mutt-sri-vishwesha-teertha-swami passes-away

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button