cable bridge collapsed in machchhu river morbi gujarat
मोरबी/गुजरात (समयधारा) : गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हुआ l एक केबल पुल के टूटने से करीब 100 लोगों के नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है l
बताया जा रहा है की पुल पर करीब करीब 500 लोग मौजूद थे l यह केबल पुल मच्छु नदी पर बना है।
करीब 35 से 40 लोगों के मरने की बात कही जा रही है l
फिलहाल डूबने वालों की संख्या कंफर्म नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि 10 से ज्यादा लोग डूबे हैं। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पुल जर्जर हो चुका था। पांच दिन पहले ही इसे फिर से मरम्मत के बाद लोगों के लिए खोला गया था।
घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, ‘मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज गिरने की त्रासदी से मुझे गहरा दुख हुआ है।
cable bridge collapsed in machchhu river morbi gujarat
राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात CM और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की।
उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।
मृतक के परिवारों को 2 लाख मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुए हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
वहीं घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
cable bridge collapsed in machchhu river morbi gujarat