राज्यों की खबरें

दिनभर के ड्रामें के बाद आखिरकार मनीष सिसोदिया हुए गिरफ्तार

सीबीआई ने सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है, रविवार की सुबह सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था।

Share

cbi-arrested-manishsisodia-in-alleged-liquor-scam aap-news

नयी दिल्ली (समयधारा) : आज सुबह से ही दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई हैl

मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच काफी हंगामा मचा हुआ है l 

वही खबर मिली है कि सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। रविवार की सुबह सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था।

सिसोदिया से सीबीआई ने आठ घंटो तक पूछताछ की। इसके बाद शाम को उन्हें सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद अगले 24 घंटों के भीतर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीबीआई ने यह गिरफ्तारी कथित शराब घोटाले के मामले में की है। बता दें कि दिल्ली की नई लिकर पॉलिसी लागू होने के बाद से ही लगातार शराब घोटाले की खबरें सामने आ रही थीं।

कथित तौर पर इस घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है।

cbi-arrested-manishsisodia-in-alleged-liquor-scam aap-news

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अब दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।

आम आदमी पार्टी की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी से हमारी पार्टी डरने वाली नहीं है।

आतिशी ने कहा कि बीजेपी को आम आदमी पार्टी से डर लग रहा है। इसीलिए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है।

आतिशी ने आगे कहा कि सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। आज उन्होंने खुद ही ये कहा था कि उनको गिरफ्तार किया जा सकता है।

मनीष सिसोदिया वो शिक्षा मंत्री हैं जिन्होंने पिछले आठ सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की कायापलट की है।

उन्होंने दिल्ली के बीस लाख गरीब बच्चों को अच्छा भविष्य दिया है। cbi-arrested-manishsisodia-in-alleged-liquor-scam aap-news

आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को तानाशाही कहा है और इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर एक ट्वीट किया है।

संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतहा है।

आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ नही करेगा।

एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा मोदी जी।

(इनपुट एजेंसी से भी)

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।