Corona:दिल्ली में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन,सोमवार से इनके लिए होगी अनलॉक दिल्ली

दिल्ली में सोमवार 1 जून से कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को आरंभ करने की घोषणा की गई है...

uttar pradesh gives relaxations in covid lockdown weekend curfew haryana government extended lockdown till 7thjune, वीकेंड कर्फ्यू के साथ यूपी में लॉकडाउन खुलेगा, हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

uttar pradesh gives relaxations in covid lockdown weekend curfew haryana government extended lockdown till 7thjune, वीकेंड कर्फ्यू के साथ यूपी में लॉकडाउन खुलेगा, हरियाणा में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

Corona:Delhi lockdown extended till 7 June

नई दिल्ली:कोरोना के चलते दिल्ली में लॉकडाउन 7 जून सुबह 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया(Corona:Delhi lockdown extended till 7 June)है।

लेकिन इसके साथ ही दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया भी DDMAसोमवार,1जून से शुरु कर रहा(Delhi unlock from 1june) है।

जिसके तहत कुछ लोगों को सशर्त काम पर जाने की अनुमति होगी।

दरअसल, दिल्ली में सोमवार 1 जून से कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को आरंभ करने की घोषणा की गई है।

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने इन्हें दी है काम की इजाजत

दिल्ली में भले ही लॉकडाउन 7 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है(Corona:Delhi lockdown extended till 7 June)।

लेकिन कम होते कोरोना केसों को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने सोमवार,1जून से दिल्ली में कुछ कामों को शुरु करने को लेकर अनुमति दे दी है।

इसके तहत दिल्ली(Delhi) में जरुरी गतिविधियों को छोड़कर सभी लोगों की आवागमन पर अभी भी रोक जारी रहेगी।

हालांकि,कंटेनमेंट जोन के बाहर,इंडस्ट्रीयल एरिया में कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) यूनिट्स को काम करने की अनुमति सोमवार से दे दी गई है।

वैसे दिल्ली अनलॉकिंग(Delhi Unlock)की प्रक्रिया में सभी को COVID प्रोटोकॉल सख्ती के साथ पालन करने के दिशा-निर्देश दिए गए है।

 

दिल्ली में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 956 कोविड केस

दिल्ली में लॉकडाउन(Delhi lockdown) का असर काफी सकारात्मक पड़ा रहा है। इसके चलते कोरोना केसों में काफी कमी आई है।

जहां तक बात है बीते 24 घंटों की तो दिल्ली में शनिवार को 956 नए कोरोना केस सामने आएं।जोकि तकरीबन बीते दो महीने में दर्ज हुए नए कोरोना केसों के हिसाब से काफी कम संख्या है।

बीते 24 घंटों में 122 कोरोना मरीजों की मौत हुई और कोरोना संक्रमण दर भी घटकर दिल्ली में अब 1.19 प्रतिशत हो गई।

हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण(Delhi corona) के 888 मामले 22 मार्च को दर्ज किए गए थे और इसके बाद से अब पहली बार एक दिन में एक हजार से कम मामले सामने आए हैं।

 

 

दिल्ली में शुरू करनी है अनलॉकिंग की प्रक्रिया

Delhi unlock from 1june for constructions-manufacturing units

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लॉकडाउन के दौरान कम होते कोरोना केसों के आंकड़े को देखते हुए एलान किया है

कि अब जल्द ही दिल्ली में जैसे-जैसे मामले कम होते जाएंगे अनलॉकिंग की प्रक्रिया(Delhi unlock) हफ्ते-दर-हफ्ते जारी करते जाएंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौटे।

किसी को भी लॉकडाउन पसंद नहीं है। लेकिन कोरोना महामारी में यह सरकार के पास अंतिम विकल्प की तरह है, जिसे हालात बेकाबू होने पर ही इस्तेमाल किया जाता है।

वैसे,अभी फिलहाल तो सबकुछ ठीक होता दिख रहा है। इसलिए हम लोगों और एक्सपर्ट्स से समय-समय पर राय लेकर दिल्ली में अनलॉकिंग की प्रकिया जारी रखेंगे।

 

Corona:Delhi lockdown extended till 7 June

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।