राज्यों की खबरें

Corona in Delhi:80फीसदी दिल्लीवाले हो चुके कोरोना संक्रमित,तभी कम हुए केस

विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर में 70 से 80 फीसदी दिल्लीवाले कोविड-19पॉजिटिव हो चुके है...

Share

Corona in Delhi-80 percent Delhiites covid-19 positive

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना(Corona in Delhi)का ग्राफ जितनी तेजी से बढ़ा अब उतनी ही तेजी से गिर भी रहा है।चूंकि 80फीसदी दिल्लीवाले कोरोना संक्रमित हो(80 percent Delhiites covid-19 positive)चुके है।

इसी कारण अब संक्रमण की चेन टूटने लगी है और केसों में कमी आ रही है। यह कहना है एक्सपर्ट्स का।

जी हां, एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बार कोरोनावायरस(Coronavirus)ने दिल्ली में शायद ही कोई ऐसा घर छोड़ा था,जहां पर कोई संक्रमित नहीं हुआ हो।

वायरस को फैलने के लिए नए संक्रमित मिल ही नहीं रहे थे,यही कारण रहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आई।

इसलिए विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर में 70 से 80 फीसदी दिल्लीवाले कोविड-19पॉजिटिव हो चुके(Corona in Delhi-80 percent Delhiites covid-19 positive)है।

वैसे कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली में कोरोना में लगातार गिरावट होने का एक कारण लॉकडाउन भी है,लेकिन वे भी कुछ हद तक ही इसे सफल बता रहे हैं।

हालांकि नए पीक से बचने के लिए एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेनेटिक सिक्वेंसिंग करते रहें।

डिस्ट्रिक्ट लेवल पर जांच होती रहे। जैसे ही म्यूटेशन मिले, कंटेनमेंट जोन बनाकर इसे फैलने से रोक सकते हैं।

सरकार को अभी फिलहाल इस तरह से सोचने की जरूरत है।

दरअसल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की कम्युनिटी मेडिसिन की प्रोफेसर डॉक्टर नंदिनी शर्मा ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण का कर्व तेजी से ऊपर गया, क्योंकि म्यूटेड वायरस था और बहुत ज्यादा इंफेक्सियस था।

वायरस बहुत तेजी से फैला। एक संक्रमित इंसान 5 से 6 को संक्रमित कर रहा था।

जितने लोग संक्रमित हो सकते थे, वो सब होते जा रहे थे। एक-एक दिन में औसतन 25 हजार नए मरीजों की पुष्टि हो रही थी, जबकि बहुत सारे लोग जांच भी नहीं करा पा रहे थे।

इसलिए जब तक वायरस को लोग मिलते रहे, संक्रमण का ग्राफ बढ़ता गया।

जब ऐसे लोग कम रह गए, जो संक्रमित न हुए हों, तो संक्रमण की चेन टूटने लगी।

 Corona in Delhi-80 percent Delhiites covid-19 positive

 

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन लेने वालों की तादाद ज्यादा

बकौल डॉक्टर नंदिनी बीते सीरो सर्वे में 50 फीसदी से अधिक लोग संक्रमित मिले थे।

मेरा अनुमान है कि अब यह संख्या 70 से 80 फीसदी तक पहुंच गई है।

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine)लेने वालों की भी संख्या काफी है। यही वजह है कि वायरस की चेन टूट गई हो।

सफदरजंग के कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी डॉक्टर जुगल किशोर का भी यही कहना है।

उन्होंने कहा कि 70 से 80 फीसदी तक संक्रमण फैल जाता है, तो उसमें कमी आनी ही है।

Corona in Delhi-80 percent Delhiites covid-19 positive

 

दिल्ली में रोजाना 60 से 70 हजार सैंपल की हो रही जांच

फिलहाल दिल्ली में संक्रमण दर 1 फीसदी से नीचे है,जबकि 60 से 70 हजार सैंपल की रोजाना जांच हो रही है।

जिससे इस बात को बल मिल रहा है कि संक्रमित होने के लिए कुछ ही लोग बचे हैं, बाकी सब संक्रमित हो चुके हैं।

इंफेक्शन एक्सपर्ट डॉक्टर एन के सैनी का कहना है कि दिल्ली में संक्रमण में कमी की एक वजह लॉकडाउन हो सकता है। इसका असर हुआ है।

अगर यह पहले किया जाता तो और बेहतर हो सकता था। लेकिन डॉक्टर नंदिनी का कहना है कि लॉकडाउन(lockdown)का बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ है।

डॉक्टर जुगल किशोर का कहना है कि लॉकडाउन से संक्रमण दर में कमी आई है, मुझे ऐसा नहीं लगता है।

 

Corona in Delhi-80 percent Delhiites covid-19 positive

Radha Kashyap