Corona in UP: आज से नोएडा सहित उप्र. के 15 जिलों के ये हॉटस्पॉट सील,मास्क अनिवार्य,घर बैठे मिलेगा सामान

यूपी के हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वालों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं होगी...

Share

लखनऊ:CoronainUP:15 district hotspot seal from today- देश सहित उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस  (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने 15 जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित करके  बुधवार,8 अप्रैल 2020 की मध्यरात्रि 12 बजे से सील कर दिया है।

इन इलाकों को 15 अप्रैल सुबह तक सील रखा जाएगा। सील किए गए इलाकों में जरूरी सामान की होम डिलीवरी कराई जाएगी और लोगों के लिए हालात कर्फ्यू जैसे ही होंगे।

बिना मास्क किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। बहुत जरूरी हालातों में ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे लेकिन वो भी मास्क लगाकर।

यूपी के हॉटस्पॉट इलाकों में रहने वालों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं होगी (CoronainUP:15 district hotspot seal from today)

चलिए अब बताते है कि उत्तर प्रदेश के कौन से इलाके है जो हॉटस्पॉट घोषित हुए है:

 

नोएडा के ये एरिया हॉटस्पॉट घोषित और सील

नोएडा (Noida) सेक्टर 27, सेक्टर 28, वाजिदपुर गांव, सेक्टर 41, हाइड पार्क सेक्टर 78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 78, लोटस सेक्टर 100, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर 02 ग्रेटर नोएडा, लॉजिक्स बलोस्म काउंटी सेक्टर 137, ATS डोल्क जीटा- ग्रेटर नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, महक रेजिडेंसी- ग्रेटर नोएडा.

 

गाजियाबाद के ये एरिया हॉटस्पॉट घोषित और सील

सेवियर सोसाइटी मोहनगर, बी-77/जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, पसौण्डा, ओक्सी होम भोपुरा, नंदग्राम निकट मस्जिद- सिहानी गेट, केडीपी ग्रांड स्वाना सोसाइटी-राजनगर एक्सटेंशन, वसुंधरा सेक्टर-2बी, वैशाली सेक्टर-6, गिरनार सोसाइटी-कौशांबी, नाईपुरा लोनी, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर.

 

लखनऊ के ये एरिया हॉटस्पॉट घोषित और सील

थाना हसनगंज में त्रिवेणी नगर खजूर वाली मस्जिद के आसपास, थाना कैंट में मस्जिद के आसपास, थाना वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जिद के आसपास, थाना कैसरबाग में फूलबाग की मस्जिद के आसपास, थाना कैसरबाग में नजरबाग मस्जिद के आसपास, थाना सहादतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आसपास, थाना तालकटोरा में पीर मक्का मस्जिद के आसपास,  गुडंबा में रजौली मस्जिद के आसपास, विजय खंड गोमती नगर का आंशिक क्षेत्र, इंदिरा नगर में डॉक्टर इकबाल अहमद क्लीनिक मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र, खुर्रम नगर में अलीना एंक्लेव का आंशिक क्षेत्र, आईआईएम पावर हाउस के निकट थाना मड़ियाओं का आंशिक क्षेत्र

CoronainUP:15 district hotspot seal from today

कानपुर के ये इलाके हॉटस्पॉट घोषित:

हकुली बाजार, अनवरगंज, बाबूपुरवा, मझरिया, बेकनगंज, कर्नलगंज, चमनगंज, मूलगंज, हलीम कॉलेज एरिया, घाटमपुर का बरीबाल गांव और टाउन एरिया का कटरा मोहल्ला.

 

बस्ती के हॉटस्पॉट क्षेत्र:

कोतवाली बस्ती शहर अन्तर्गत मु0- तुरकहिया और मिल्लतनगर तथा थाना पुरानी बस्ती मे तकियवा तीन हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं।

 

शामली के हॉटस्पॉट क्षेत्र:

कस्बा झिंझाना, मोहल्ला नानुपुरी, गांव भैसानी इस्लामपुर।

 

सहारनपुर के ये हॉटस्पॉट क्षेत्र:

थाना चिलकाना- दुमझेड़ा, थाना कुतुबशेर – लोहानी सराय, ढोली खाल, थाना मंडी – यहिहिया शाह पक्का बाग, थाना जनकपुरी, हबीबगढ़, महीपुरा।

CoronainUP:15 district hotspot seal from today

 बुलंदशहर के हॉटस्पॉट क्षेत्र:

मोहल्ला रुकनसराय थाना कोतवाली नगर सदर तहसील, वीरखेड़ा गांव थाना सिकंदराबाद, शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद व आसपास के इलाके तथा-मोहल्ला लोध राजपूतान, बंशीधर, अंसरियांन एवं आहनग्रान थाना जहांगीराबाद।

 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिन 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है, वे हैं-

CoronainUP:15 district hotspot seal from today

आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर,

कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ,

बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद,

महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर

 

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।