राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 4099 नए केस

देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के खतरे के बीच कोरोना के नए केसों में तेजी से बढ़ोतरी.

दिल्ली में ओमिक्रोन का कम्यूनिटी स्प्रेड

corona-omicron-delhi last-24-hour-4099 new-covid19-cases 

नईं दिल्ली (समयधारा) : देश में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है l 

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4099 नए केस आये है l जबकि एक मरीज की इससे मौत हुई है।

दिल्ली सरकार ने सोमवार को जारी एक हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,194 मामले आए थे।

बाजार में निवशकों की रही बल्ले-बल्ले, साल के पहले कारोबारी दिन बाजार में जोरदार तेजी

इस तरह दिल्ली में पिछले एक दिन में कोराना वायरस के मामलों में 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के 11,000 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 6,288 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

corona-omicron-delhi last-24-hour-4099 new-covid19-cases 

दिल्ली सरकार के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 307 कोरोना मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

इनमें से 94 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और चार मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर्स में 195 कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इससे पहले सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो दिनों में दर्ज किए गए l 

कोविड-19 मामलों में से 84 फीसदी मामले ओमिक्रोन वेरिएंट के थे, जिसे अत्याधिक संक्रामत बताया जा रहा है।

जैन ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, “पिछले दो दिनों में दिल्ली में मिले कोरोना के 84% मामले ओमीक्रोन वेरिएंट के थे।

दिल्ली में आज लगभग 4,000 मामलों की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। पॉजटिविटी दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है।”

corona-omicron-delhi last-24-hour-4099 new-covid19-cases 

ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी और पॉजिटिविटी रेट के 6.5 पर्सेंट तक पहुंचने से सरकार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत नई बंदिशें लगा सकती है।

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) मंगलवार सुबह को एक बैठक करेगा,

जिसमें राजधानी में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर समीक्षा की जाएगी।

इस बैठक में दिल्ली में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अधिक प्रतिबंधों लगाए जाने की जरूरतों पर चर्चा होने की संभावना है।

वर्चुअल मोड के जरिए होने वाली इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा लेंगे।

दिल्ली में जारी मौजूदा बंदिशों को पिछले सप्ताह येलो अलर्ट जारी होने के बाद लागू किया गया था l 

पिछले हफ्ते दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1.5% पर पहुंचने के बाद येलो अलर्ट जारी करते हुए मौजूदा बंदिशें लागू की गई थीं।

इसके तहत सिनेमा हॉल, थिएटर और लोगों के जुटने के अन्य सभागार बंद हैं। साथ ही रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू है।

Radha Kashyap: