महाराष्ट्र में 28 से नाईट कर्फ्यू , नहीं थमा कोरोना तो लग सकता है Lockdown

देश भर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर. महाराष्ट्र-केरल-राजस्थान-पंजाब सहित कई राज्यों में कोविड-19 अपने पिक पर.

महाराष्ट्र में सबकुछ ठीक नहीं, अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, ठाकरे का तीखा हमला

CoronaVirus Updates  night curfew in maharashtra from 28th march 

महाराष्ट्र (समयधारा): देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का  कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l

ऐसे में कई राज्यों में सार्वजनिक और पानीवाली होली (Holi) खेलने पर पाबंदी लगा दी गयी है l 

महाराष्ट्र – दिल्ली – हरियाणा ने तो बाकायदा इसकी घोषणा कर दी है l

पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना ने पिछले 150 दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया l  

महाराष्ट्र सरकार में राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू का लगाने का ऐलान किया है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया।

रविवार से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। नाइट कर्फ्यू का फैसला लेने से पहले,

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए एक अहम बैठक की।

इस बैठक में राज्य के सभी डिवीजनल कमिश्नर, जिलाधिकारी, एसपी और जिला अस्पतालों के सीनियर डॉक्टर्स शामिल हुए थे।

CoronaVirus Updates  night curfew in maharashtra from 28th march 

india Coronavirus news updates in hindi, आज देशभर में कोरोना के नए 47262 केस, मुंबई और दिल्ली में होली खेलने पर पाबंदी, होली पर पाबंदी

बैठक का मकसद राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगे की रणनीति तैयार करना था।

बैठक के बाद सीएम ने पूरे राज्य में भीड़भाड़ कम करने के लिए 28 मार्च नाइट कर्फ्यू लागू किए जाने का ऐलान कर दिया। 

महाराष्ट्र लगातार मामले बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 35,952 नए मामले दर्ज किए गए, यह महामारी की शुरुआत के बाद से उच्चतम स्तर है।

वहीं, गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 59 हजार से अधिक नए मामले आए हैं।

महाराष्ट्र में 28 से नाईट कर्फ्यू , नहीं थमा कोरोना तो लग सकता है Lockdown

CoronaVirus Updates  night curfew in maharashtra from 28th march 

यह पिछले 159 दिनों में आने वाली संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है।

देश के दो राज्य महाराष्ट्र और गुजरात पहली लहर के चरम के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं।

वहीं, पंजाब पिछली लहर के पीक के आंकड़ों को पार करने के करीब पहुंच चुका है। 

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।