#Cyclone Gulab : IMD forecasts heavy rainfalls over Odisha Andhra Pradesh and many states of india
नई दिल्ली (समयधारा): भारत के कई राज्यों में इस समय चक्रवात तूफ़ान का खतरा मंडरा रहा है l
IMD ने देश की तटीय राज्यों में इस चक्रवात के चलते खतरे की घंटी बजा दी है l
उन्होंने आंध्र प्रदेश – ओडिशा – पश्चिम बंगाल सहित कई तटीय राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है l
बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर तेज हो रहे चक्रवात गुलाब (Cyclone Gulab) के मद्देनजर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) ने शनिवार को कहा कि,
वह एहतियात के तौर पर ओडिशा (Odisha) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में कुल 18 टीमों को तैनात कर रहा है।
Highlights DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा प्लेऑफ में रखा कदम
NDRF ने और जानकारी देते हुए कहा कि वह ओडिशा में 13 टीमों और आंध्र प्रदेश में 5 टीमों को तैनात करेगा।
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल सरकार ने आगामी चक्रवात गुलाब के कारण शनिवार को सभी सरकारी कर्मचारियों की 5 अक्टूबर तक की छुट्टियां रद्द कर दीं।
पश्चिम बंगाल सरकार ने एक आदेश में कहा, “बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के कारण भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए
राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों की 5 अक्टूबर तक की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है।”
#Cyclone Gulab : IMD forecasts heavy rainfalls over Odisha Andhra Pradesh and many states of india
दरअसल बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्वी और उससे जुड़े पूर्वी मध्य क्षेत्र में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने पर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश के लिए चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की।
गहरे दबाव का क्षेत्र गोपालपुर से 510 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व और आंध्र प्रदेश में कलिंगपत्तनम से 590 किलोमीटर पूर्व में शनिवार सुबह बना।
IMD ने कहा, “इसके अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। ये 26 सितंबर की शाम तक,
कलिंगपत्तनम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ सकता है।”
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इसके प्रभाव से शनिवार को ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है।
रविवार को भी दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
ओडिशा के उत्तरी अंदरुनी इलाकों, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी रविवार को भारी बारिश हो सकती है।
इसी तरह IMD ने 27 सितंबर के लिए ओडिशा और तेलंगाना के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
साथ ही तटीय पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
उसने बंगाल की खाड़ी के उत्तरपश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया है।
अगले तीन दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और ओडिशा,
पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में मछुआरों को 25 से 27 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उत्तरपूर्वी क्षेत्र में समुद्र में न जाने को कहा गया है।
#Cyclone Gulab : IMD forecasts heavy rainfalls over Odisha Andhra Pradesh and many states of india
IMD ने 26 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और अगले दो दिनों में ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश के कारण
सड़कों के जलमग्न होने और निचले इलाकों में जलभराव का भी अनुमान जताया है।
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिलाधीशों से मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है।