राज्यों की खबरें

चक्रवाती तूफान रेमल ने WB में मचाया कहर, 3 घायल, असम-त्रिपुरा में हाई अलर्ट

Cyclone Remal से पडोसी देश बांग्लादेश में 7 लोगों की मौत हो गयी वही पश्चिम बंगाल में 3 लोगों के घायल होने की खबर है l

Share

Cyclonic Storm Remal Wreaks Havoc in WestBengal 3 Injured High Alert In Assam-Tripura 

नईं दिल्ली/कोलकाता (समयधारा):  पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चक्रवाती तूफान रेमल (Cyclone Remal) का असर दिख रहा है।

135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। रेमल के चलते कोलकाता समेत कई जगहों पर तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।

इसके चलते कच्चे घरों की छतें उड़ गईं। बिजली के खंबे टूट गए। इतना ही नहीं हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ भी उखड़ गए।

चक्रवाती तूफान रेमल की लैंडिंग के बाद से ही कोलकाता में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते कोलकाता के कई इलाके पानी से लबालब भर गए हैं।

इसके चलते कई सड़कें जाम हो गई हैं। NDRF समेत तमाम एजेंसियां इन्हें हटाने के काम में जुटी हुई हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल से बांग्लादेश तक तबाही मचाने वाला रेमल उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है।

धीरे-धीरे यह कमजोर हो रहा है। रेमल के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया था। 

Cyclonic Storm Remal Wreaks Havoc in WestBengal 3 Injured High Alert In Assam-Tripura

रेमल की वजह से कोलकाता के कई इलाकों में जलजमाव देखने को मिला।

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान रेमल का असर दिख रहा है। 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

रेमल के चलते कोलकाता समेत कई जगहों पर तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इसके चलते कच्चे घरों की छतें उड़ गईं।

बिजली के खंबे टूट गए। इतना ही नहीं हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ भी उखड़ गए। चक्रवाती तूफान रेमल की लैंडिंग के बाद से ही कोलकाता में भारी बारिश हो रही है।

बारिश के चलते कोलकाता के कई इलाके पानी से लबालब भर गए हैं। इसके चलते कई सड़कें जाम हो गई हैं।

NDRF समेत तमाम एजेंसियां इन्हें हटाने के काम में जुटी हुई हैं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन के रैपिड एक्शन फोर्स के साथ चक्रवात ‘रेमल’ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

उन्होंने हालात का जायजा लिया। पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कई पेड़ उखड़ गए।

Cyclonic Storm Remal Wreaks Havoc in WestBengal 3 Injured High Alert In Assam-Tripura

चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कल रात पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं।

बांग्लादेश में च्रकवाती तूफान रेमल के टकराने के बाद कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है।

कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है। जिससे लाखों लोग बिजली संकट के दौर से गुजर रहे हैं।

बांग्लादेश के कई गांव पानी से लबालब भर गए हैं। जिससे लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं भारी बारिश की वजह से असम के कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Cyclonic Storm Remal Wreaks Havoc in WestBengal 3 Injured High Alert In Assam-Tripura

(इनपुट एजेंसी से भी)

समयधारा डेस्क