नई दिल्ली:Delhi-auto-rickshaw-taxi-fare-hikes-here-details-नए साल के पहले महीने ही दिल्लीवालों(Delhi)की जेब पर बोझ बढ़ गया है। बढ़ती महंगाई के बीच अब दिल्लीवालों के लिए ऑटो रिक्शा-टैक्सी का किराया भी बढ़ा दिया गया(Delhi-auto-rickshaw-taxi-fare-hikes-here-details)है।यह फैसला दिल्ली सरकार(Delhi Govt)ने लिया है।
दिल्ली में अब ऑटो रिक्शा(auto-rickshaw)का मीटर 30 रुपये से डाउन होगा,जोकि अभी तक 25 रुपये से होता था। ऐसे ही नॉन एसी और एसी टैक्सी के लिए भी भाड़ा बढ़ा दिया गया है।
नॉन एसी टैक्सी(Non AC Taxi) के अब मीटर 40 रुपये से डाउन होगा।
चलिए विस्तार से बताते है कि अब आपको दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी के लिए कितना किराया देना (Delhi-auto-rickshaw-taxi-fare-hikes-here-details)पडे़गा।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार(Kejriwal Govt)ने इसके लिए पहले ही अक्टूबर में मंजूरी दे दी थी और अब अधिसूचना भी जारी हो गई है।
दिल्लीवालों की जेब पर ऑटो-टैक्सी के किराएं का बोझ और(Delhi-govt-hikes-auto-rickshaw-taxi-fare)बढ़ गया है।
दरअसल,सीएनजी(CNG)की कीमत बढ़ने के बाद ही दिल्ली सरकार ने इस फैसले को लिया है।
आपको बता दें कि, दिल्ली में ऑटो रिक्शा का किराया पिछली बार 2020 में बढ़ा था जबकि टैक्सी का किराया 2013 में बढ़ा था।
वर्ष 2020 में सीएनजी ₹47 किलो थी जबकि अक्टूबर 2022 में यह ₹78/किलो पहुंच गई है।
ऑटो किराया
दिल्ली में ऑटो किराया(Auto-Rickshaw fare increase)अभी तक शुरुआती डेढ़ KM के लिए ₹25 था जो अब बढ़कर ₹30 हो गया है।
इसके बाद मीटर डाउन होते ही प्रति किलोमीटर ₹9.5 की जगह ₹11 किलोमीटर का किराया(Delhi-auto-rickshaw-taxi-fare-hikes-here-details)लगेगा।
टैक्सी किराया
Non AC टैक्सी का किराया पहले 1 किलोमीटर के लिये 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया गया है, तो वहीं 1 किमी के बाद Non AC टैक्सी का किराया 14 रुपये/किमी के बजाय 17 रुपये/किमी कर दिया गया है।
इसी तरह AC टैक्सी का किराया 16 रुपये/किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी किया गया है। नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया(Delhi-auto-rickshaw-taxi-fare-hikes-here-details)है।
Delhi-auto-rickshaw-taxi-fare-hikes-here-details
(इनपुट एजेंसी से भी)