delhi-caa-violence 5-killed 65-injured
नई दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली में CAA को लेकर जारी दो गुटों में हिंसा के चलते अब तक एक पुलिस कर्मी सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है l
वही करीब-करीब 67 लोगों के घायल होने की खबर भी है l इस समय वहां स्थिति सामान्य बनी हुई है l
देर रात अमित शाह ने दिल्ली हिंसा को लेकर एक हाईप्रोफाइल मीटिंग की l
इस मीटिंग में उन्होंने दिल्ली पुलिस को हिंसा से निपटने के लिए सख्ती से कदम उठाने को कहे l
इससे पहले,
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) से संबंधित प्रदर्शनों ने सोमवार को पूर्वोत्तर दिल्ली के मौजपुर और फफराबाद (जिसे जाफराबाद भी कहा जाता है) के इलाकों में हिंसक रूप ले लिया क्योंकि नागरिकता कानून के समर्थक और सीएए विरोधी एक दूसरे के साथ लगातार दूसरे दिन भिड़ गए।
delhi-caa-violence 5-killed 65-injured
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पूर्वोत्तर दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों के सभी सरकारी,प्राइवेट स्कूल बंद रखने की बात कही है और केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल से इन हिंसा प्रभावित इलाकों में बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित की बात भी कही है।
दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल रतन लाल के सिर में चोट लगने के बाद पत्थरबाजी में मौत हो गई, जबकि झड़प के दौरान पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), शाहदरा, अमित शर्मा सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।
गोली लगने से एक नागरिक मोहम्मद फुकरान की भी मौत होने की खबर (one police constable and a man died) है। झड़पों में घायल हुए प्रदर्शनकारियों की संख्या फिलहाल अज्ञात है।
जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में कई घरों और वाहनों को आग लगाकर प्रदर्शनकारियों के साथ क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। चांद बाग और आसपास के इलाकों से भी हिंसा की सूचना मिली (delhi-caa-violence 5-killed 65-injured) थी।
दिल्ली के जाफराबाद हिंसा पर गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी का भी बयान आया है। गृह राज्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली में ट्रंप के आगमन पर हिंसा भारत की छवि को खराब करने की कोशिश है। सरकार इससे सख्ती से निपटेगी।
अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से की अपील
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध और समर्थन के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है।
delhi-caa-violence 5-killed 65-injured
उन्होंने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति-व्यवस्था में गड़बड़ी की बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं।
मैं माननीय उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री से शांति और सौहार्द सुनिश्चित करते हुए कानून-व्यवस्था बहाल किए जाने का अनुरोध करता हूं। किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।’
पिंक लाइन पर पांच मेट्रो स्टेशन बंद-5 metro station gates closes
delhi-caa-violence 5-killed 65-injured
सीएए के विरोधियों और समर्थकों के मध्य हुई हिंसक झड़प के कारण पिंक लाइन मेट्रो पर पांच स्टेशन बंद कर दिए गए है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट किया है कि, ‘जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं।
मेट्रो की ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी।’
राहुल गांधी ने की है हिंसा की निंदा
राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि, ‘दिल्ली में आज की हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए।
शांतिपूर्ण विरोध स्वस्थ लोकतंत्र का प्रतीक है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता।
मैं दिल्ली के नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे उकसावे में नहीं आएं और संयम, करुणा और समझ दिखाएं।’
कैसे शुरू हुई हिंसा?delhi-caa-violence 5-killed 65-injured
सोमवार को, दो समूहों के बीच झड़पें हुईं: एक सीएए (CAA) के पक्ष में विरोध कर रहा था, जबकि दूसरा इसका विरोध कर रहा था।
दिल्ली के पूर्वोत्तर जिले के मौजपुर इलाके में सुबह 10 बजे के आसपास झड़पें शुरू हुईं, जहां दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।
जल्द ही, हिंसा बढ़ गई और लोग मौजपुर को जाफराबाद से जोड़ने वाली सड़क पर निकल आए। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) का एक लंबा हिस्सा इस सड़क के साथ चलता है।
यह इलाका तब तनाव की चपेट में आ गया जब नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) का विरोध कर रहे लोगों के एक बड़े समूह ने एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया।
delhi-caa-violence 5-killed 65-injured
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे क्योंकि दोनों समूहों के सदस्यों ने मौजपुर में एक दूसरे पर पथराव किया।
सुरक्षा कारणों से, मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए थे।
आज सुबह एक एहतियाती कदम उठाते हुए, दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा कि जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे और ट्रेनें इन स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।
delhi-caa-violence 5-killed 65-injured