राज्यों की खबरें

Delhi में 10 नवंबर छठ पूजा पर होगी सार्वजनिक छुट्टी- दिल्ली सरकार

आपको बता दें कि इस वर्ष 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगी और फिर 10 नवंबर को डूबते सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा।

Share

Delhi-chhath-Puja-10thNovember-2021-public-holiday

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने छठ पूजा(Chhath Puja)पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। इसलिए दिल्ली में अब 10नवंबर 2021को छठ पूजा के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहेगी।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि छठ(Chhath) दिल्ली के लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।

इसलिए दिल्ली(Delhi)में छठ के अवसर पर 10 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।

आपको बता दें कि इस वर्ष 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व(Chhath Puja 2021) की शुरुआत हो जाएगी और फिर 10 नवंबर को डूबते सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा।

Delhi-chhath-Puja-10thNovember-2021-public-holiday

 

जानिये दिल्ली में छठ पर्व मनाने के लिए क्या है दिशा-निर्देश?

पिछले दिनों दिल्ली में छठ पूजा आयोजित करने के लिए कुछ  दिशा-निर्देश दिए है।यह आदेश DDMA ने औपचारिक रुप से दिए है,इनमें कहा गया है कि यमुना नदी के किनारे पर छठ पूजा के लिए कोई साइट नहीं बनाई जाएगी।

रेवन्यू डिपार्टमेंट को छठ पूजा आयोजन के लिए साइट चिन्हित करने और उसे तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही डीडीएमए के आदेश में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किए जाने का निर्देश दिया गया है।

Delhi-chhath-Puja-10thNovember-2021-public-holiday

 

Delhi में सभी जिलों के DCP को दिए गए है ये निर्देश

सभी जिलों के डीसीपी को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि पूजा से जुड़ी को सामग्री या अन्य सामान्य यमुना में प्रवाहित न किया जाए।
साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसी कोई भी सामग्री यमुना की मुख्य धारा में जाकर न मिले।

Delhi-chhath-Puja-10thNovember-2021-public-holiday

Radha Kashyap