कोरोना पर केजरीवाल का एलान:कोरोना से मौत पर 50000,सभी को राशन फ्री, शिक्षा फ्री, 2500 पेंशन

बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन फ्री दिया जाएगा। उन्होंने कहा दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे...

अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में जमानत

Delhi-CMKejriwal-announces-corona-relief-schemes-Rs50000-oncoviddeath-free-ration-for-all

नई दिल्ली:कोरोना का कहर(Corona in Delhi) दिल्ली में जारी है इसी के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal)ने दिल्लीवालों के लिए कोरोना महामारी के खिलाफ काफी बड़े राहतभरे एलान किए है,जिनमें कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

जिस परिवार में इकलौता कमाने वाला कोरोना के कारण चला गया उन्हें 2500 रुपये पेंशन दी जाएगी।

कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को हर महीने 2500 रुपये की मदद दी जाएगी साथ ही इन बच्चों की शिक्षा मुफ्त होगी।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि महामारी के समय लोगों को राशन की दिक्कत न हो इसके लिए सभी को राशन फ्री(free ration for all)दिया जाएगा।

दिल्ली में जिन्हें राशन की जरूरत है लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है, तो भी उन लोगोंको(Delhi-CMKejriwal-announces-corona-relief-schemes-Rs50000-oncoviddeath-free-ration-for-all)राशन मिलेगा।

प्रत्येक जरूरतमंद को महीने में 10 किलो राशन दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, कोरोनावायरस(Coronavirus)के कारण जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है उनकी शिक्षा की व्यवस्था फ्री में दिल्ली सरकार कराएगी।

कोरोना महामारी ने जिन परिवारों का इकलौता कमाने वाला छीन लिया उन्हें भी 2500 रुपया पेंशन दी जाएगी।

COVID-19 से मरने वालों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

 

दिल्ली में राशन कार्ड नहीं है तो भी मिलेगा फ्री राशन

Delhi-CMKejriwal-announces-corona-relief-schemes-Rs50000-oncoviddeath-free-ration-for-all

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,इस वर्ष भी बीते वर्ष की तरह ही दिल्ली में गरीबों को राशन फ्री दिया जाएगा।

बिना राशन कार्ड वालों को भी राशन फ्री दिया जाएगाउन्होंने कहा दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे।

केंद्र की ओर से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है।

अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन फ्री में मिलेगा।

 

कोरोना मौत पर दिल्ली सरकार देगी 50 हजार रुपये का मुआवजा

-दिल्ली में जिस किसी परिवार में कोरोना के कारण मौत हुई है,उनके परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

-अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो गरीब है,लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है।

-जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जो कहेगा वह गरीब है, उसके पास राशन नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी। इसमें किसी तरह का कोई दस्तावेज नही मांगा जाएगा।

-ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी की कोरोना से मृत्यु हुई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं।

-ऐसे हर एक बच्चे को 2,500 रुपए हर महीने 25 साल की उम्र तक दिए जाएंगे, इसके साथ उन्हें मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी।

 

Delhi-CMKejriwal-announces-corona-relief-schemes-Rs50000-oncoviddeath-free-ration-for-all

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।