अन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्सबड़ी खबरें

ट्रिपल रियर कैमरा वाला Oppo A53 2020 भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लैस

 Oppo A53 में 5,000mAh बैटरी मिलती है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है....

नई दिल्ली:Oppo A53 2020-ओप्पो(Oppo)कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53 2020 भारत में लॉन्च कर दिया है।

इस नए स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी पावरफुल बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जोकि 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है।

ओप्पो ए53 2020 (Oppo A53 2020) में होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ग्रेडिएंट बैकपैनल है।

Oppo का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme, Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड के फोन को चुनौती देगा। नया स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ग्रेडिएंट बैकपैनल डिज़ाइन के साथ आता है।

नया फोन 2015 में लॉन्च किए गए ओप्पो ए53 का ही अपग्रेड है। ओप्पो ए53 2020 हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है।

इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर,रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

Oppo A53 2020 की कीमत

अगर कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये है।

इस तरह से देखा जाएं तो यह बजट कीमत में शानदारा फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है। कीमत के हिसाब से ओप्पो ए53 2020 का मार्केट में कॉम्पिटिशन Realme 6, Samsung Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन के साथ है।

ओप्पो ए53 2020 (Oppo A53 2020) स्मार्टफोन के वेरिएंट आपको तीन कलर्स इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेयरी व्हाइट और फैंसी ब्लू में मिलेंगे।

इस डिवाइस की बिक्री आज देशभर में दोपहर तीन बजे शुरू हुई थी। जल्द ही अगली फ्लैश सेल लगेगी।

इस स्मार्टफोन पर कुछ ऑफर्स भी दिए गए थे जिनमें चुनिंदा बैंक के कार्ड के साथ खरीदी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक का भी आप्शन था।

ओप्पो ने Oppo A53 2020 के अलावा अपना 10,000 एमएएच क्षमता वाला पावर बैंक 2 भी भारत में लॉन्च किया है।

यह पावरबैंक 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 1,299 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

 

Oppo A53 2020 के स्पेसिफिकेशन

Oppo A53 2020 में 6.5-इंच का एचडी+ (1,600×720 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़स रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 4 जीबी/ 6 जीबी रैम है।

ओप्पो के Oppo A53 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है, जिसमें 16एमपी का प्राइमरी सेंसर और दो 2 एमपी(मेगापिक्सल) के सेंसर लगे हैं।

जहां तक बात फ्रंट की है तो इसके फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जोकि होल-पंच अटआउट के अंदर सेट है और एफ/2.0 अपर्चर से लैस आता है।

ओप्पो ए53 में इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी मिलती है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ा सकते है।

 Oppo A53 में 5,000mAh बैटरी मिलती है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

अगर हम कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं।

इस स्मार्टफोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

 

 

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button