Delhi Corona Updates : कोरोना के नए मामलों में कमी, पर मौत के आंकड़े रहे डरा
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 308 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा 10489 नए केस
delhi corona updates last 24 hours 10489 new cases 308 deaths
नई दिल्ली (समयधारा) : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अपनी पिक के बाद थोड़ा कम हुआ है l
राजधानी में 24 घंटे में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आये l जो पिछले दिनों से काफी कम है l
पर मौत के आंकड़े अभी भी डराने वाले है l दिल्ली में 24 घंटों में 308 मरीजों की मौत हो गयी l
इन नये मामलों और मौतों से दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,72,475 हो गई है l
वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 20,618 हो गई है l
COVID-19:कोरोना के नए वेरिएंट में कौनसा मास्क है कारगर?घर पर पहनें या नहीं,जानें
कोरान संक्रमण के बीच राहत की बात ये है कि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 83.26 हो गया है l
delhi corona updates last 24 hours 10489 new cases 308 deaths
एक तरफ जहां देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है l वहीं दूसरी तरफ 9 राज्यों में अब कोरोना केस का ग्राफ भी नीचे जा रहा है l
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 316 जिले ऐसे हैं जहां पर लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं l
क्या है ब्लैक फंगस…? कोरोना काल की इस नई आफत का जानिए सही इलाज
लेकिन ऐसे 187 जिले भी हैं जहां पर कोरोना के पिछले 2 हफ्ते के दौरान नए केसों में कमी देखने को मिली है l
इससे पहले कोरोना ने राजधानी दिल्ली सहित देश भर में कोहराम मचा रखा था l पर पिछले 24 से 72 घंटो में कोरोना के नए मामलों में काफी कमी देखने को मिली है l
दिल्ली के पिछले 7 दिनों के कोरोना केस व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
delhi corona updates last 24 hours 10489 new cases 308 deaths
- 13 मई 2021 नए केस – 13287 मौतें- 300
- 12 मई 2021 नए केस – 12481 मौतें – 347
- 11 मई 2021 नए केस – 12651 मौतें – 319
- 10 मई 2021 नए केस – 13336 मौतें – 273
- 09 मई 2021 नए केस – 17364 मौतें – 332
- 08 मई 2021 नए केस – 19832 मौतें – 341
- 07 मई 2021 नए केस – 19133 मौतें – 335
इस तरह से अगर बात करें कोरोना के नए मामलों की तो उसमे तो कमी आई है पर मौत के आंकड़े अभी भी भयावह है l
दिल्ली में वैक्सीन की कमी से भी टीकाकरण को जो अभियान जारी था उसमे रुकावट आई है l