नई दिल्ली:Delhi coronavirus latest update-5891 new COVID-19 cases-दिल्ली में कोरोनावायरस का तीसरा पीक कहर बरपा रहा है।
दिल्ली में लगातार तीन दिनों में 5000 से भी ज्यादा नए कोरोना केस बीते दिन का भी रिकॉर्ड तोड़ रहे है।
इसकी बड़ी वजह लोगों की लापरवाही है और फेस्टिव सीजन व ठंड और प्रदूषण की आवक में दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) और भी खतरनाक रूप अख्तियार कर सकता है।
हाल में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने भी एक राष्ट्रीय चैनल से साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि दिल्ली में लोग अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति बड़ी लापरवाही बरत रहे है जोकि जानलेवा साबित हो सकती है।
जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय मास्क ही है,यह दिल्लीवालों को समझना होगा।
Delhi coronavirus latest update-5891 new COVID-19 cases
अधिकारियों ने अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5891 नए केस दर्ज हुए जो राष्ट्रीय राजधानी में किसी एक दिन में अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
इससे पहले गुरुवार को 5739 नए मामले सामने आए थे।
शहर में लगातार तीसरे दिन 5 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले (Delhi coronavirus latest update) बढ़कर 3.81 लाख से ऊपर पहुंच चुके हैं।
जहां एक ओर, देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में निरंतर कमी देखी जा रही है। तो वहीं, दिल्ली में कोरोना के नए आकंड़े डरा रहे है।
पिछले 24 घंटों में 5891 नए कोविड-19 मामले सामने (5891 new COVID-19 cases) आए। दिल्ली में रिकवरी रेट भी काफी दिनों बाद 90 फ़ीसदी से नीचे आ गया है।
Delhi coronavirus latest update-5891 new COVID-19 cases
दिल्लीवालों कोरोना को हल्के में न टालो,लगातार 5000 से ज्यादा नए केस के साथ डरा रहे आकंडे
शुक्रवार को दिल्ली का रिकवरी रेट 89.82% दर्ज हुआ। दिल्ली में एक्टिव मरीज़ 8.47% हैं।
जबकि मरने वालों की संख्या 1.7 प्रतिशत है। संक्रमण की दर 9.88 प्रतिशत पर है।
दिल्ली में कुल कोरोना मामलों की संख्या 3,81,644 हो गयी है। जबकि पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज की संख्या 4433 है।
हालांकि अभी तक इस खतरनाक वायरस से दिल्ली में 3,42,811 लोग ठीक हो चुके हैं।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई है। अबतक दिल्ली में 6470 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोनावायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 32,363 है।
पिछले 24 घंटे में 59,641 टेस्ट दिल्ली में हुए हैं। अब तक दिल्ली में 46,36,365 टेस्ट हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोनावायरस का तीसरा पीक
इसी हफ्ते नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने चेताया था कि तीन राज्य- दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल कोरोना के तीसरे पीक की ओर बढ़ रहे हैं।
विशेषज्ञ पहले ही चेता रहे हैं कि ठंड में कोरोना का कहर बढ़ सकता है क्योंकि जाड़े में हवा में वायरस ज्यादा देर तक जिंदा रहते हैं।
दूसरी तरफ दिल्ली में वायु प्रदूषण भी हालात को बदतर बना सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एयर पलूशन से संक्रमण का जोखिम और बढ़ सकता है।
एक्सपर्ट लगातार चेता रहे हैं कि फेस्टिव सीजन में अगर लोगों ने लापरवाही बरती तो कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ सकता है।
शुक्रवार को ही एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने चेताया था कि अगर दिल्ली की तरह और जगहों पर भी केस बढ़ने लगे तो देश में कोरोना का दूसरा पीक आ सकता है।
Delhi coronavirus latest update-5891 new COVID-19 cases
(इनपुट एजेंसी से भी)