Delhi Exit Poll News Updates In Hindi
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में लोकसभा चुनाव 7वें चरण के साथ ही समाप्त हो गए l
543 सीटों पर चुनाव होने थे जिसमे से एक सीट पर निर्विरोध बीजेपी को एक सीट मिल गईं है l
यानी EVM में 542 सीटों के नतीजे कैद हो गए है, जो 4 जून को घोषित होंगे पर उससे पहले एग्जिट पोल (#EXITPOLL) आने शुरू हो गए है l
तो चलियें बताते है दिल्ली के एग्जिट पोल में किसकी पलड़ा भारी लग रहा है l
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक :
दिल्ली में बीजेपी को इस बार एक सीट का नुकसान हो सकता है।
एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि दिल्ली में बीजेपी को 54% वोट मिल सकता है जबकि विपक्षी गठबंधन को 44% वोट मिल रहा है।
2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी ने ही जीत दर्ज की थी और विपक्ष का सूपड़ा साफ हो गया था।
इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन का सीमित ही सही, फायदा हो सकता है। ऐसा हुआ तो दिल्ली में 10 साल बाद विपक्ष का खाता खुल सकता है l
Delhi Exit Poll News Updates In Hindi
- बीजेपी (BJP) : 07 (+-1)
- कांग्रेस (CONG)/आप (AAP) : 00(+-1)
- अन्य (OTH) : 0
चलियें जान लेते है किस चरण में कितना हुआ मतदान l
लोकसभा चुनाव के 7 चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। जिसमें करीब 543 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
- पहले चरण – 66.14%
- दूसरे चरण – 66.71%
- तीसरे चरण – 65.68%
- चौथे चरण – 69.16%
- पांचवे चरण – 62.20%
- छठे चरण – 63.36%
- सातवाँ चरण – approx. 61.50%
देश की सभी लोकसभा सीटों के एग्जिट पोल में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी का रास्ता साफ़ दिख रहा है l
समयधारा के पोल ऑफ़ पोल यानी महापोल की जिसमें किस पार्टी की सरकार बन रही देखते है l
- एनडीए (NDA)-370
- इंडिया (I.N.D.I.A.)-140
- अन्य (OTHERS)-33
Delhi Exit Poll News Updates In Hindi