breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेश

Cricket : रोहित की चोट या विराट की नाराजगी..? करोड़ों क्रिकेट प्रेमीयों का दिल फिर हुआ छलनी

भारत का साउथअफ्रीका दौरा विवादों में अभी से घिर गया है, रोहित शर्मा चोट के वजह से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे,वही अब विराट ने वन डे सीरीज से हट गए है,

india south africa tour virat kohli not playing in odi rohit sharma out from test series

नईं दिल्ली (समयधारा) : कल खबर यह आई थी की रोहित शर्मा को चोट लग गयी है,

जिसके कारण वह साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे l

अब खबर यह आई है कि टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वन डे मैच नहीं खेलने का निर्णय लिया है l

यानी वह साउथ अफ्रीका दौरे पर वन डे मैच में शिरकत नहीं करेंगे l

Cricket : जानियें आखिर क्यों कटा विराट का ODI कप्तानी से भी पत्ता (Rohit-Sharma-New-ODI-Captain Replace-Virat-Kohli )

Cricket : जानियें आखिर क्यों कटा विराट का ODI कप्तानी से भी पत्ता

अब इस उठापठक में किसका फायदा होगा या किसका नुकसान यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,

पर फिलहाल इस आंतरिक लड़ाई से भारतीय टीम को नुकसान उठाना तो पडेगा ही l 

क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही भारतीय टीम के मजबूत खिलाड़ी है l

इनकी आपस की लड़ाई का खामियाजा भारतीय टीम को उठाना पडेगा l

गौरतलब है कि विराट कोहली से टी20 और वन डे की कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा को दे दी गयी है l

Rohit-Sharma-New-ODI-Captain Replace-Virat-Kohli, Cricket-जानियें आखिर क्यों कटा विराट का ODI कप्तानी से भी पत्ता,Cricket news in hindi, BCCI
Cricket-जानियें आखिर क्यों कटा विराट का ODI कप्तानी से भी पत्ता,Cricket news in hindi, BCCI

india south africa tour virat kohli not playing in odi rohit sharma out from test series

जिसकी वजह से विराट कोहली काफी खफा चल रहे है l इसका नतीजा यह हुआ की रोहित शर्मा चोट की वजह से उनके साथ नहीं खेल रहे है l

वही विराट कोहली ने वन डे में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने से इनकार कर दिया l अब यह मामला काफी उलझता जा रहा है l 

Tuesday Thoughts : मैंने सबसे ज्यादा धोखा, अपनी अच्छाई से खाया है

जिसका खामियाजा टीम को तो भुगतना ही पडेगा पर इसी के साथ-साथ भारत के हर क्रिकेट प्रेमी का दिल छलनी कर देगा l   

साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता हैl

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैंl

virat-kohli-announces-will-step-down-as-the-T-20-Captain-after-T-20 world cup

सोमवार को, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की थी कि रोहित शर्मा मुंबई में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान

बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैंl

india south africa tour virat kohli not playing in odi rohit sharma out from test series

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित वनडे सीरीज के समय तक ठीक हो जाने चाहिए और टीम का नेतृत्व करने के लिए वापस आ जाएगेंl  

रोहित को अब वनडे फॉर्मेट में अब फुल टाइम कमान मिल चुकी हैl

Virat Kohli announces step down from RCB captaincy after IPL2021
विराट कोहली

हाल ही में विराट कोहली को कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया थाl 

सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में करीब एक महीने का समय लगेगाl 

तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी से पार्ल के बोलैंड पार्क में शुरू हो रही हैl दूसरा वनडे 21 जनवरी को उसी वेन्यू पर खेला जाएगा l 

india south africa tour virat kohli not playing in odi rohit sharma out from test series

जबकि सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगाl

भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैंl दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर को पहले टेस्ट से होगीl 

Bollywood Corona : करीना कपूर-अमृता अरोड़ा को हुआ कोरोना

इससे पहले, 

इस समय भारतीय क्रिकेट (BCCI-Cricket) में बड़े बदलाव जारी है l

पिछले दिनों टी-20 की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में सौपी गयी l और अब वन डे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को दे दी गयी हैl 

विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे और टी20 मैचों में भारतीय टीम के कप्तान होंगे।

india south africa tour virat kohli not playing in odi rohit sharma out from test series

Live Score INDvNZ – भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 372 रनों से हरा 1-0 से सीरीज पर किया कब्जा

Live Score INDvNZ – भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 372 रनों से हरा 1-0 से सीरीज पर किया कब्जा

BCCI ने बुधवार शाम को इसका ऐलान किया। वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, अंजिक्य रहाणे को टेस्ट मैचों की उप-कप्तानी से हटा दिया गया है।

BCCI ने अंजिक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया है।

टेस्ट मैचों में विराट कोहली कप्तान बने रहेंगे। भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट खेलने हैं।

वर्ल्ड कप से पहले ही विराट कोहली पर कप्तानी पद से हटने का दबाव बन गया था l

india south africa tour virat kohli not playing in odi rohit sharma out from test series

कहा जा रहा था कि वह बहुत ही अक्कड़ में आ गए थे इतना ही नहीं सिलेक्शन कमिटी अब किसी और के ऊपर यह जिम्मेदारी सौपना चाहती थी l 

जाने IPL Retention की सभी ख़बरें-MI ने पंड्या ब्रदर्स, KKR ने गिल, वही DC ने अय्यर को नहीं किया रिटेन… जाने पूरी लिस्ट

जाने IPL Retention की सभी ख़बरें-MI ने पंड्या ब्रदर्स, KKR ने गिल, वही DC ने अय्यर को नहीं किया रिटेन… जाने पूरी लिस्ट

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद विराट कोहली पहले ही टी20 टीम की कप्तानी से हट चुके हैं।

BCCI ने एक बयान में कहा, “चयन समिति ने रोहित शर्मा को एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान के रूप में नामित करने का फैसला किया है।”

इससे पहले कोहली ने एक बयान में कहा था, “टीम ने जिस तरह से खेला है, उस पर मुझे बहुत गर्व है।

अब मुझे लगता है कि इस टीम को आगे बढ़ाने का समय आ गया है।

जाहिर तौर पर रोहित यहां हैं और वह काफी पहले से टीम में अहम भूमिका निभा रहे हैं।”

अगले दस वर्षोँ में हर साल होगा ICC Tournament, देखें भारत-पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम

अगले दस वर्षोँ में हर साल होगा ICC Tournament, देखें भारत-पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम

Rohit-Sharma-New-ODI-Captain Replace-Virat-Kohli

BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की भी घोषणा कर दी है।

26 दिसंबर से शुरू हो रही यह टेस्ट सीरीज, ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।

इस सीरीज के तहत, पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में,

दूसरा टेस्ट 3-7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में होगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंड बॉय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजान नागसवाला।

बता दें कि चोट के कारण रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और राहुल चाहर सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

यह सभी खिलाड़ी अभी रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे हैं।

राहुल द्रविड़ के रूप में भारतीय टीम को मिला नया 10 करोड़ी कोच

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button