Delhi home-quarantine COVID-19 patients to get pulse oximeters says Kejriwal
नयी दिल्ली:दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का तांडव चरम पर है। इसलिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को कहा है कि दिल्ली में जो कोरोना मरीज होम आइसोलेशन (Delhi home-quarantine COVID-19 patients) में रह रहे है, दिल्ली सरकार उन्हें पल्स ऑक्सीमीटर(pulse oximeters)देगी। साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण की जांच क्षमता को भी तीन गुना बढ़ाया जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार यहां होम आइसोलेशन (home isolation) में रह रहे मरीजों को ‘पल्स ऑक्सीमीटर (pulse oximeter) ’ मुहैया कराएंगी। इसके साथ ही अब दिल्ली में जांच क्षमता को भी तीन गुना बढ़ाया गया है।
केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश चीन (China) से दो लड़ाइयां लड़ रहा है, एक कोरोनावायरस संक्रमण से जो पड़ोसी देश से आया है और दूसरी सीमा पर ।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे बीस बहादुर सैनिक पीछे नहीं हटे, हम भी पीछे नहीं हटेंगे और चीन के खिलाफ दोनों युद्ध जीतेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह राजनीति का समय नहीं है, हम सभी को एकजुट होकर ये युद्ध लड़ने होंगे ।’’’
कोविड-19 (COVID-19) से निपटने के सरकार के प्रयासों पर केजरीवाल ने कहा कि शहर में रोजाना करीब 18,000 लोगों की कोविड-19 जांच (COVID-19 testing) की जा रही है।
उन्होंने कहा कि करीब 12,000 मरीज घरों में पृथक-वास (Home isolation) में रह रहे हैं और आप सरकार उन्हें ‘पल्स ऑक्सीमीटर’ देगी।
केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार मिलकर काम कर रही हैं।
Delhi home-quarantine COVID-19 patients to get pulse oximeters says Kejriwal
(इनपुट एजेंसी से भी)