Delhi में शराब की Home Delivery शुरू, जानें पूरी जानकारी

कोरोना के कारण शराब की बिक्री में काफी इजाफा हुआ था, जिस कारण होम डिलीवरी की बात कोर्ट ने कही थी, जो आज से दिल्ली में शुरू हो गयी l

Delhi में शराब की Home Delivery आज से शुरू, जानें पूरी जानकारी, शराब कानून

delhi liquor home delivery vendors should apply for L-13 license 

नई दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली में शराब पीने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी आई है l

Delhi में शराब की Home Delivery आज से शुरू हो जायेगी , जानें कैसे कब कहाँ से  मिलेगी शराब l

दिल्ली (Delhi) के शराब विक्रेता मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल पर मिले ऑर्डर के जरिए होम डिलीवरी सर्विस (Liquor home delivery) शुरू करना चाहते हैं l 

वे अब 11 जून से दिल्ली सरकार से लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उपराज्यपाल (एल-जी) अनिल बैजल ने आदेश दिया कि संशोधित एक्साइज नियम 11 जून से लागू होगा।

इस नए नियम के तहत वेंडर को शराब की होम डिलीवरी सर्विस शुरू करने के लिए L-13 लेना होगा।

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने अपनी आबकारी नीति में एक प्रावधान किया है।

delhi liquor home delivery vendors should apply for L-13 license 

इसमें राष्ट्रीय राजधानी में मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए भारतीय और विदेशी ब्रांड की शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दी गई है

राष्ट्रीय राजधानी में शराब के व्यापार को नियंत्रित करने वाले दिल्ली एक्साइज (संशोधन) नियम,

2021 में नए संशोधन 31 मई को गजट नोटिफिकेशन में प्रकाशित किए गए थे।

इसके अलावा दूसरे प्रावधान, जो 11 जून यानी आज से लागू होता है।

वह है माइक्रोब्रेवरीज को टेकअवे सर्विस शुरू करने और बार और रेस्टोरेंट को सप्लाई करने की अनुमति।

हालांकि, 10 जून जारी हुए इस नोटिफिकेशन का मतलब ये नहीं है कि लोग तुरंत होम डिलीवरी का ऑर्डर देना शुरू कर सकते हैं,

क्योंकि ये सर्विस केवल तभी शुरू की जा सकती है, जब इच्छुक विक्रेताओं को L-13 लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

बता दें कि नए संशोधनों से पहले भी शराब की होम डिलीवरी का प्रावधान था,

लेकिन वो सिर्फ ई-मेल और फैक्स के जरिए मिले ऑर्डर पर ही मिलती थी। तब इस सर्विस का फायदा उठाने वाले नहीं थे,

इसलिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया और मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए ऑर्डर करने पर इस सर्विस को शुरू किया।

delhi liquor home delivery vendors should apply for L-13 license 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मई 2020 में कहा था कि राज्यों को शराब की होम डिलीवरी पर विचार करना चाहिए।

कोर्ट ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कई जगहों पर Covid-19 प्रतिबंध में ढील देने के बाद शराब की दुकानों के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई था।

इसके अलावा, शराब व्यापारियों ने भी पिछले हफ्ते, अरविंद केजरीवाल सरकार से COVID-19 प्रतिबंधों के बीच शराब की होम डिलीवरी की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

Radha Kashyap: