Delhi-Lockdown-extended-till-14June-relaxation-in-metro-malls-shops
नई दिल्ली:दिल्ली में लॉकडाउन(Delhi Lockdown)14 जून सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया(Delhi-Lockdown-extended-till-14June)है।
इसके साथ ही दिल्ली को दूसरे चरण के तहत अनलॉक(Delhi unlock) किया जा रहा है।
7 जून सोमवार से लॉकडाउन की पाबंदियों में थोड़ी और ढील दी जा रही है, जिसके तहत न केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो का संचालन होगा, बल्कि सभी बाजार, मॉल्स और मार्केट कॉम्प्लेक्स (साप्ताहिक बाजार के अलावा) भी (Delhi-Lockdown-extended-till-14June-relaxation-in-metro-malls-shops)खुलेंगे।
बाजार ऑड-इवेन के आधार पर खुलेंगे, अर्थात किसी भी दुकान को एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति होगी। दुकानदार अपनी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खोल सकेंगे।
दिल्ली में लॉकडाउन में कई सारी पाबंदियों पर रियायत की घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने शनिवार को की।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी(Corona in Delhi) रेट तेजी से कम हुआ है।
अब पॉजिटिविटी रेट 0.5% हो गया है और बीते 24 घंटों में 400 के तकरीबन नए केस आए है।
100फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सरकारी दफ्तर
दूसरे चरण के तहत अनलॉक की जा रही दिल्ली में 7 जून से सरकारी दफ्तर 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे।
Delhi-Lockdown-extended-till-14June-relaxation-in-metro-malls-shops
प्राइवेट दफ़्तर 50% स्टाफ़ क्षमता के साथ, मेट्रो चलेगी और बाजार-दुकानें मॉल्स खुलेंगे
सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सभी प्राइवेट दफ़्तर 50% स्टाफ़ क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
-स्टैंडअलोन दुकान और आस-पड़ोस की सभी दुकानें सुबह 10:00 से रात 8 बजे तक बिना किसी पाबंदी के रोजाना खुल सकेंगी।
-मेट्रो ट्रेन(metro train) भी 50% क्षमता के साथ शुरू की जाएगी। ई-कॉमर्स के तहत सभी समान की डिलीवरी भी हो सकेगी।
दिल्ली में तीसरी लहर के लिए तैयारियां जोरों पर
अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर की तैयारियों का भी ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए दिल्ली सरकार(Delhi govt) तैयारी कर रही है।
कल शुक्रवार को उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ 6 घंटे तक दो बैठक की। बैठक में कार्यों का अवलोकन करने के लिए गई दो समिति के सदस्य शामिल थे. केजरीवाल ने कहा कि तीसरी लहर में 37,000 तक कोरोना की पीक मानकर हम तैयारियों में जुटे हैं।
यह एक्सपर्ट्स से बात करके तय हुआ है। इससे ज़्यादा मामले आये तो उसको भी हैंडल करेंगे।
बच्चों के लिए अलग से टास्क फोर्स
बच्चों के लिए अलग से टास्क फोर्स बनाई गई है, जो बच्चों के लिए ICU, बेड्स, इक्विपमेंट पर ध्यान देगी। 420 टन ऑक्सीजन स्टोरेज कैपेसिटी बनाएंगे.
150 टन ऑक्सीजन प्रोडक्शन के लिए IGL से बात हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार 25 ऑक्सीजन टैंकर भी खरीद रही है।
64 छोटे-छोटे ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं, जिसे 1-2 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। अभी 6 हज़ार ऑक्सिजन सिलिंडर हम खरीद चुके हैं, ऑक्सीजन concentrator हम खरीद रहे हैं।
Delhi-Lockdown-extended-till-14June-relaxation-in-metro-malls-shops
(इनपुट एजेंसी से भी)