Delhi News Fire At Factory In Alipur 34 Fire Tenders At The Spot
नई दिल्ली : दिल्ली में आज तडके एक फेक्टरी में आग लगने की खबर आई है l
दिल्ली के अलीपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं l
घटनास्थल से आग की लपटे नजर आ रही हैं l दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया हैl
दमकल विभाग को दिल्ली के अलीपुर के बुधपुर में बड़ी आग लगने की जानकारी सुबह 6:15 बजे मिली l
बताया जा रहा है, जहां आग लगी, वहां एक RO फैक्ट्री, वर्लपूल (whirlpool) के गोदाम और तेल के गोदाम हैं l
#WATCH | Delhi: Latest visuals from Alipur where a fire broke out at a factory. Firefighting operation underway. https://t.co/FbNwyo3Wsx pic.twitter.com/PdeAoTab6N
— ANI (@ANI) March 25, 2024
आग बहुत बड़ी है, लेकिन अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है l
हालांकि, लाखों रुपये के सामान का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है l
पुलिस ने पूरे इलाको को खाली कर लिया है, ताकि किसी अन्य अनहोनी से बचा जा सके l