Delhi Water Crisis Atishi Hunger Strike Day3 Kejriwal AAP BJP Congress Protest
नयी दिल्ली (समयधारा) : Delhi पानी का टेंशन-आतिशी का अनशन… क्या खत्म होगा संकट..?
दिल्ली में इस समय पानी का गहरा संकट जारी है l वही इस पर सियासत भी जोर-शोर से हो रही है l
जहाँ एक और दिल्ली की जल मंत्री आतिशी इस संकट पर अनशन पर बैठी है,
तो केंद्र में सत्ता पर काबिज/दिल्ली में विपक्ष बीजेपी इस को लेकर जगह-जगह पर धरना दे रही हैl
कुल मिलाकर इस संकट पर सियासत का बाजार गर्म है l सभी पार्टी संकट लो हल करने से ज्यादा इस पर राजनीति कर रही है l
और दिल्ली वालों को मिल रहा है तो सिर्फ और सिर्फ इन का झूठा आश्वासन l समस्या का हल अभी तक नहीं निकल पाया है l
आज यानी 23 जून को आतिशी के अनशन का तीसरा दिन है तो वही दिल्ली में विपक्ष इस को लेकर जगह-जगह आवाज उठा रहा है l
दिल्ली-आतिशी का अनशन जारी,बूंद-बूंद पानी पर सियासत भारी..!
इससे पहले,
दिल्ली जल संकट (Delhi Water Crisis) को लेकर हाय तौबा मची हुई है l
ऐसे में दिल्ली के लिए पानी की मांग को लेकर जल मंत्री आतिशी ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 21 जून से शुरू कर चुकी है।
Delhi Water Crisis Atishi Hunger Strike Day3 Kejriwal AAP BJP Congress Protest
दिल्ली की जल मंत्री और आप नेता आतिशी कहती हैं, ‘यह मेरे अनशन का दूसरा दिन है। दिल्ली में पानी की भारी किल्लत है l
दिल्ली अपने पड़ोसी राज्यों से पानी प्राप्त करती है। दिल्ली को कुल 1005 एमजीडी पानी मिलता है जो दिल्ली में घरों में सप्लाई किया जाता है।
इसमें से 613 एमजीडी पानी हरियाणा से आता है लेकिन पिछले कई हफ्तों से वह सिर्फ 513 एमजीडी पानी ही छोड़ रहा है।
इस वजह से दिल्ली में 28 लाख से ज्यादा लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
मैंने पूरी कोशिश की लेकिन जब हरियाणा सरकार पानी की आपूर्ति करने के लिए सहमत नहीं हुई,
तो मेरे पास अनशन पर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। आज भी जल संकट की स्थिति बनी हुई है।
Delhi Water Crisis Atishi Hunger Strike Day3 Kejriwal AAP BJP Congress Protest
कल, हरियाणा ने 110 एमजीडी कम पानी की आपूर्ति की (निर्दिष्ट की तुलना में) … जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली को पानी नहीं देती,
तब तक मैं अपना अनशन जारी रखूंगी, जब तक दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी नहीं मिल जाता…’
हरियाणा से प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन पानी छोड़े जाने की अपनी मांग को लेकर आतिशी ने शुक्रवार (21 जून) को दक्षिण दिल्ली के भोगल इलाके में अपनी अनिश्चितकालीन अनशन शुरू की।
Breaking News: केजरीवाल को झटका, जमानत पर फैसला सुरक्षित.
यह हड़ताल हरियाणा पर प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन पानी प्राप्त करने के लिए दबाव बनाने के लिए की जा रही है।
आतिशी के साथ मंच पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल,
राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज और पार्टी के अन्य विधायक भी मौजूद हैं।
अनशन शुरू करने से पहले आतिशी ने सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह और अन्य लोगों के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
Delhi Water Crisis Atishi Hunger Strike Day3 Kejriwal AAP BJP Protest
इस दौरान आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार में जल मंत्री होने के नाते मैंने राष्ट्रीय राजधानी को पानी दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया।
लेकिन अब अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है।
उन्होंने कहा कि यह भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं दे देती।
इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा, जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई कि आतिशी की ‘तपस्या’ सफल होगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भीषण गर्मी के बीच जल संकट से जूझ रहे लोगों की दुर्दशा को टीवी पर देखकर उन्हें बहुत दुख होता है।
उन्होंने जेल से भेजे गए अपने संदेश में कहा, ”प्यासे को पानी पिलाना हमारी संस्कृति है। दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से पानी मिलता है।
हमें ऐसी भीषण गर्मी में पड़ोसी राज्यों से मदद की उम्मीद थी। लेकिन, हरियाणा ने दिल्ली के पानी का हिस्सा ही कम कर दिया।”
Delhi Water Crisis Atishi Hunger Strike Day3 Kejriwal AAP BJP Congress Protest
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा,
”दोनों राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकारें हैं, लेकिन क्या यह पानी पर राजनीति करने का समय है?”
आतिशी ने इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि हर संभव प्रयास करने के बाद भी हरियाणा सरकार दिल्ली को पूरा पानी नहीं दे रही है,
इसलिए वह दक्षिणी दिल्ली के भोगल इलाके में दोपहर 12 बजे से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगी।
आतिशी ने इससे पहले दावा किया था कि हरियाणा पिछले दो सप्ताह से दिल्ली को उसके हिस्से के 613 एमजीडी पानी के मुकाबले प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन कम पानी छोड़ रहा है,
जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में 28 लाख लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने के कारण पानी की मांग बढ़ गई है।
Delhi Water Crisis Atishi Hunger Strike Day3 Kejriwal AAP BJP Congress Protest
(इनपुट एजेंसी से)